सोमवार, 8 मई 2023

सूरतगढ जिला बनाओ 16 मई आमसभा:पैम्फलेट विमोचित : कार्य सौंपे.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 8 मई 2023.

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान के तहत 16 मई को उपखंड कार्यालय के आगे विशाल आम सभा आयोजन से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया और एक बैठक में 16 मई से संबंधित ड्युटियां लगाई गई।

महाराणा प्रताप चौक अनशन स्थल पर सायं 5:15 बजे सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति की ओर से 16 मई को आयोजित होने वाली विशाल आम सभा के प्रचार प्रसार संबंधी पंपलेट का विमोचन अनशन स्थल महाराणा प्रताप चौक पर सर्व समाज सर्व दल द्वारा किया गया | 

इस अवसर पर किशोर गाबा ,वेद प्रकाश कड़वासरा, मोहन पूनिया, गगन विडिंग, पीतांबर दत्त शर्मा, सुनील छाबड़ा, किशन स्वामी, शिक्षाविद सचिन जेतली, योगेश स्वामी सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान कार्यसमिति की 5 मई 2023 की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप 16 मई 2023 को उपखंड कार्यालय के सामने आयोजित होने वाली आम सभा के सफल आयोजन हेतु ड्यूटी लगाने के लिए सैन मंदिर सूरतगढ़ में बैठक आयोजित हुई।

 बैठक में गगन विडिंग ,पूर्व चेयरमैन आरती शर्मा ,काजल छाबड़ा ,अमित कड़वासरा, पृथ्वीराज जाखड ,रामनाथ बिश्नोई को ड्यूटीया आवंटित की गई।०0०

*******








यह ब्लॉग खोजें