श्री गंगानगर में मेडिकल कॉलेज की मांग तीन युवक पानी की टंकी पर चढ़े

सूरतगढ़ श्री गंगानगर में पिछले कई दिनों से सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग को लेकर धरना चल रहा है।
आज 14 फरवरी को इस विषय पर जयपुर में उच्च स्तरीय बैठक भी होने वाली है।
जिसमें जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर ज्ञानाराम और श्री गंगानगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का भवन बनाने वाले दानदाता बी डी अग्रवाल भी शामिल होंगे।
आशा की जानी चाहिए कि आज की बैठक में श्रीगंगानगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज भवन के बारे में कोई लाभकारी निर्णय हो पाएगा।
वकीलों की पानी की टंकी पर चढे युवकों को नीचे उतरने की अपील की जा रही है मौके पर SDM और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। पानी की टंकी पर चढ़े युवकों से शांतिपूर्ण तरीके से नीचे उतरने का कहा गया है।
वहां उपस्थित लोगों से भी अपील की गई है कि शांति बनाए रखें ।
किसी प्रकार की उत्तेजना न फैलाएं और उत्तेजित भाषण आदि नहीं दें।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि अगर युवक शांति से नीचे उतर आते हैं तो किसी प्रकार का मामला उनके विरुद्ध नहीं बनाया जाएगा।