मंगलवार, 6 मार्च 2018

सूरतगढ़:हॉस्टल संचालिका की मौत- पति पर मुकदमा


सूरतगढ़ 6 मार्च 2018.

होली के अगले  धुलंडी के दिन हॉस्टल संचालिका सरोज की रेल पटरी पर मिली लाश के बाद अब उसके पति जयकिशन कचम्हार  पर दहेज प्रताड़ना से सरोज को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरोज के पिता दौलत राज निवासी वार्ड नंबर 19 सूरतगढ ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।

 दौलतराज ने पुलिस को रिपोर्ट दी । उसकी पुत्री सरोज की शादी हरिसिंहपुरा निवासी जयकिशन से हुई थी। जयकिशन वर्तमान में वार्ड में 12 में एक हॉस्टल का संचालन करता है। जयकिशन ने उसकी पुत्री सरोज को विवाह के बाद से ही दहेज के लिए तंग वह परेशान करना शुरू कर दिया था। सरोज ने मजबूर होकर  2 मार्च को  टोल नाके के पास रेल गाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।

विदित रहे कि धुलंडी के दिन सुबह सरोज घर से लापता हो गई। उसकी खोज हुई तब मालूम हुआ कि टोल नाके के पास रेल पटरी पर एक औरत की लाश पड़ी है।उसकी पहचान सरोज के रूप में हुई थी।




यह ब्लॉग खोजें