शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सर्वाधिक 14 करोड़ का क्लेम सूरतगढ क्षेत्र को:श्रीगंगानगर जिले को कितना?


अब तक 42.65 करोड़ का पारित हो चुका है क्लेम

श्रीगंगानगर, 19 जनवरी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2016 में फसल खराब होने पर सर्वाधिक सूरतगढ़ तहसील क्षेत्र के किसानों के क्लेम पारित हुए है। सूरतगढ़ क्षेत्र के किसानों को 14 करोड़ रूपये के क्लेम वितरति होगें। 

जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि तहसील क्षेत्र सूरतगढ़ के लिये 14 करोड़, घड़साना के लिये 7.5 करोड़, अनूपगढ़ क्षेत्र के लिये 2.5 करोड़ तथा रायसिंहनगर क्षेत्रलके किसानों के लिये 7 करोड़ रूपये का क्लेम पारित हुआ है। जिला कलक्टर ने बताया कि पूर्व में प्राप्त 11.61 करोड़ में से श्रीगंगानगर तहसील क्षेत्र के किसानों को 1.97 करोड़, सादुलशहर क्षेत्र के लिये 0.23 करोड़, करणपुर क्षेत्र के लिये 1.83 करोड़, पदमपुर क्षेत्र के लिये 4.75 करोड़ तथा विजयनगर क्षेत्र के लिये 2.80 करोड़ के क्लेम वितरित किये जा चुके है। फसल खराब होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पारित क्लेम सीधे ही संबंधित किसान के बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जाता है। 

------------


यह ब्लॉग खोजें