बुधवार, 3 अगस्त 2016

पूनम अंकुर छाबडा ने सम्पूर्ण शराब बंदी के लिए वैकेया नायडू को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन किया सुपुर्द ।



दिल्ली 3~8~2016
       सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन के अग्रदूत पूर्व विधायक स्व. श्री गुरशरण जी छाबडा साहब की शराब बंदी के लिए आमरण अनशन के दौरान शहादत के बाद आंदोलन को लगातार अपने अथक प्रयासों से रात दिन आम जन मे जन जागृति कर प्रदेश को शराब मुक्त करने के उद्देश्य से आंदोलन को आगे बढा रही उनकी पुत्रवधू
   पूनम अंकुर छाबडा (सयोजंक जस्टिस फाॅर छाबडा जी) ने भारत सरकार के शहरी विकास आवास एवं सुचना प्रसारण मंत्री
      श्री वैकेया नायडू को देश एवं प्रदेश को शराब मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सुपुर्द किया
 और आग्रह किया कि वह इस नेक काम मे सहयोग करे तो भारत सरकार के मंत्री श्री वैकेया नायडू ने पूनम अंकुर छाबडा के इस नेक समाजिक सरोकार के आंदोलन की प्रशंसा करते कहा कि आप वास्तव में अच्छा व् जन हितार्थ कार्य कर रही है पूर्व विधायक श्री गुरशरण जी छाबडा साहब सच्चे समाज सेवक और जन नेता थे उनहोंने अपना पुरा जीवन जन हितार्थ समर्पित कर दिया, केन्द्र सरकार के मंत्री होने के  माध्यम से मैं आपकी बात प्रधानमंत्री जी तक पहुचाऊगा साथ ही हम सभी प्रयास करेगे देश प्रदेश शराब मुक्त हो और देश विकास पथ पर अग्रसर हो क्योंकि शराब आज देश को रसातल कि ओर ले जा रहा है युवा पिढी नशे की लत कि शिकार होती जा रही है और अपराधिक आंकडे लगाता बढ रहे है इसके लिए राज्य सरकारों से आग्रह करेंगे शराब पर लगाम कसे ।
     वही सुचना प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से आम जन मे शराब के दुष्प्रभाव की जानकारी प्रसारण करवाने मे पुरा सहयोग किया जाएगा केन्द्र सरकार सदैव उन राज्यों की मदद को तैयार है जो अपने प्रदेश को शराब मुक्त करना चाहते हैं और आपके प्रदेश को भी हम पुरी मदद करेगे ।
     पूनम अंकुर छाबडा ने श्री वैकेया नायडू जी का आभार प्रकट किया और तेज बारिश तुफान के कारण समय पर नहीं पहुचने का खेद प्रकट किया तथा मंत्री महोदय को अति आवश्यक  मिटिंग मे पी एम ओ जाना था फीर भी इंतजार किया मंत्री महोदय  द्वारा किये गये इंतजार पर आभार प्रकट करते हुए शराब बंदी मुद्दे पर सहयोग कि उम्मीद की ।

यह ब्लॉग खोजें