90 सफाई कर्मी वोट पुनरीक्षण में. सफाई चौपट.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 21 नवंबर 2025.
नगरपालिका के 90 सफाई कर्मियों के वोट पुनरीक्षण कार्य में लगाए जाने के बाद शहर में सफाई व्यवस्था चौपट हो जाने का आरोप माकपा नेताओं लक्ष्मण शर्मा व मदन ओझा ने लगाया है और इसमें सुधार के लिए स्थानीय निर्वाचन अधिकारी उपखंड अधिकारी भरतजयप्रकाश मीणा को ज्ञापन भेंट कर हालात बताए तथा ज्ञापन दिया। उपखंड अधिकारी ही वर्तमान में नगरपालिका के प्रशासक भी हैं।
उपखंड अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि पुनरीक्षण कार्य को एकबार प्रगति देख कर कुछ सफाई कर्मचारियों को वापस सफाई पर लगा देंगे।०0०