गुरुवार, 24 जुलाई 2025

सूरतगढ़: एसपी करा देंगी सड़कें साफ.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 जुलाई 2025 

सूरतगढ़ में रेलवे रोड पर दो दुकानदार सड़क के बीच में सब्जी लगाकर दुकानदारी करते हैं। रेलवे रोड ,बीकानेर रोड पर पैदल पट्टी पर अतिक्रमण से पैदल चल नहीं सकते।

अनेक बार  लिखने के बावजूद उनको कोई भी कंट्रोल नहीं कर पाया। फोटो छपी वीडियो चले लेकिन आज तक पर सड़़क के बीच में  सब्जी की 2 दुकानें लगती हैं। उनसे कौन रुपये लेता है? कौन सब्जी लेता है कि वे सड़क को रोक कर ट्रैफिक को जाम करने की ताकत रखते हैं और जनता को परेशान करते हैं। ट्रैफिक पुलिस गुमटी से 50 फुट की दूरी पर ये सब्जी वाले बिना भय के सड़क रोकते हैं और रोजाना रोकते हैं। रोजाना पचासों बार जाम लगता है और परेशानी तो लगातार होती है।

एसपी नयी आई हैं। ड्युटी के प्रति सख्त है। उनके सामने यह शिकायत करने पर निश्चित ही सड़क पर ट्रैफिक सुधार हो जाएगा। 25 जुलाई को सड़क पर सब्जी दुकानें लगी तो फिर 26 जुलाई को एसपी डॉक्टर अमृता दाहन को शिकायत होगी। इसके बाद एसपी करेगी इंतजाम!

*****





****

यह ब्लॉग खोजें