सूरतगढ़ 26 जुलाई 2025.
श्रीगंगानगर की एसपी डा.अमृता के सख्त निर्देश पर पुलिस की सक्रियता तुरंत ही बढी है।
सूरतगढ़ पुलिस सर्कल में पुलिस उप अधीक्षक प्रतीक मील के निर्देशन में सूरतगढ़ सिटी थाना और राजियासर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम ने 25 जुलाई को संयुक्त कार्वाई में अलग अलग स्थानों पर 5 लोगों को 7 अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर है।
1- सहायक उप निरीक्षक रणवीर सिंह कांस्टेबल हरी राम व कांस्टेबल शेराराम की टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग नं 62 पर हनुमान मंदिर के पास कर्ण उर्फ कमलेश पुत्र सोहन को 1 देसी पिस्तौल सहित पकड़ा।
2- सहायक उप निरीक्षक ताराचंद हेडकांस्टेबल दुर्गादत्त, कांस्टेबल सुरेश की टीम ने आशुतोष उर्फ मोनू पुत्र मंगतराम वार्ड नं 16 सूरतगढ़ को 2 देशी बोर पिस्तौल सहित पकड़ा।
3-उप निरीक्षक माणकलाल कांस्टेबल रामकुमार आत्मा राम की टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर टिड्डी कार्यालय के पास विक्रम उर्फ विक्की पुत्र रोहिताश कुमार को 1 देशी पिस्तौल और 1 देशी कट्टा सहित पकड़ा।
4-सहायक उप निरीक्षक शिवलाल मीणा ने गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरू भुल्लर पुत्र सुखविंदर सिंह वार्ड नं 15 सूरतगढ़ को 1 पिस्तौल सहित पकड़ा।
5- राजियासर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रोहिताश उर्फ रोहित रणवा पुत्र हरिराम को 1 पिस्तौल व 2 कारतूस सहित पकड़ा।०0०
०0०