* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर के विधायक जयदीप बिहाणी और नगरपरिषद आयुक्त की मौजूदगी में सोमवार 21 जुलाई 2025 को नालों का सफाई अभियान शुरु हुआ। नालों के कवर और नालों के ऊपर के अतिक्रमण हटाने का कार्य जेसीबी से शुरू किया गया। नालों की पूरी सफाई के लिए अतिक्रमण हटाना और एकबार कवर हटाना अनिवार्य माना गया।
* विधायक जयदीप बिहाणी ने मौके पर आहुति संपादक दीनानाथ चलाना को अपने विचार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि आगामी साल में नावों में बैठ कर जो प्रचार किया जा रहा है, उनको अपनी नावें बेच देनी पड़़ेंगी। बिहाणी ने कहा कि बरसात के पानी निकासी के लिए यह अभियान है।०0०
०००००