सोमवार, 21 जुलाई 2025

श्रीगंगानगर नालों के अतिक्रमणों हटाए:मटका चौक.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर 21 जुलाई 2025.

नगरपरिषद ने मटका चौक पर नालों फर हुए अतिक्रमणों को हटवा दिया। मलबा कबाड़़ को हाथों  हाथ हटवाया गया।

 *नालों पर अतिक्रमण होने से सफाई नहीं हुई और श्रीगंगानगर की सड़कों पर बरसात का पानी भर गया था। नालों पर अतिक्रमण होने से शहर में सड़कों पर पानी भर गया था। इसलिए नालों की सफाई के लिए सभी नालों पर से सभी अतिक्रमण हटाने का निर्णय 

अभियान शुरू किया गया।

👌 अन्य शहरों में नालों पर अतिक्रमण है तो कार्रवाई के लिए कोशिश करनी चाहिए। विधायक, नेताओं में मुर्दगनी हो तो अन्य व्यक्तियों, संस्थाओं को आगे आकर  लिखित में शिकायत करके अतिक्रमण हटवाने चाहिए।सड़कों को चलने लायक हालात में रखा जाना चाहिए।( फोटो: आहुति श्रीगंगानगर से साभार)










०0०








०0०

यह ब्लॉग खोजें