गुरुवार, 8 मई 2025

लेटेस्ट: कलक्टर एसपी ने मीडिया से कहा. सरकारी समाचार.




* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर 8 मई 2025.
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य को देखते हुए नागरिकों में किसी भी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए। प्रशासन द्वारा जो तैयारियां की जा रही हैं, वह एहतियात के तौर पर की गई पूर्व तैयारी है। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लैक आउट के समय जो रिहर्सल की गई थी, उसमें नागरिकों का पूरा सहयोग रहा। ब्लैक आउट के समय साइरन की लम्बी आवाज आयेगी। कई स्थानों पर सायरन लगाये गये हैं तथा विभिन्न स्थानों पर जल्द ही सायरन और लगाये जायेंगे, जिससे उनकी आवाज आमजन को सुनाई दे सके। जिला कलक्टर ने कहा कि मीडिया की सूचनाओं से आमजन को जानकारी मिल रही है। आमजन सतर्क और जागरूक रहें। उनमें किसी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए। ब्लैक आउट के समय बिजली बंद करने के साथ-साथ जनरेटर व इनवर्टर द्वारा जल रही लाइटों को भी बंद करना है। घरों के अंदर का प्रकाश बाहर न दिखाई दें, इसको लेकर पर्दें गिराये जायें तथा नागरिक घरों में ही रहें। बाहर सड़क पर इकठ्ठे नहीं होना है।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। फेक वीडियो और समाचार भी आ रहे हैं। पडोसी मुल्क द्वारा फेक वीडियो के माध्यम से भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा सकता है, इस पर भी सभी को सतर्क रहना है। किसी भी प्रकार की कॉल या लिंक आने पर राष्ट्र से संबंधित कोई सूचना या सैन्य जानकारी, मूवमेंट की जानकारी नहीं देनी है। मीडिया प्रतिनिधियों के पास बहुत से जानकारियां होती हैं, उनमें से जो जानकारियां आमजन के लिय उपयोग की है, वो ही प्रचारित-प्रसारित की जायें। ब्लैक आउट की जानकारी भी समय-समय पर दी जायेगी। उसे भी आमजन तक पहुंचाया जाये। दुश्मन द्वारा किसी प्रकार की भ्रामक जानकारियां फैलाने का प्रयास किया जायेगा, जिस पर ध्यान नहीं देना है। ब्लैक आउट के समय हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी। लाइटों को बंद करना होगा।
इससे पूर्व जिला कलक्टर डॉ. मंजू व पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने श्रीगंगानगर के व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बैठक कर उन्हें वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक आउट के समय घर की सभी लाइटें बंद करनी हैं। सड़क पर बाहर इकठ्ठे नहीं होना है तथा शाम को अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर घर लौटना है। ब्लैक आउट के समय इनवर्टर व जनरेटर की लाइट बंद रखनी है। घर के अंदर की लाईट बाहर न दिखाई दें, इसके लिये पर्दें नीचे कर देवें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में आमजन को जागरूक और सतर्क रहने के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी भी निभानी है। सायरन बजने पर सतर्क होकर जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करें। आगामी सूचना मिलने पर सावधान रहें और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। व्यापारी संगठनों से सहयोग का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सब सहयोग करेंगे तो समस्या का निस्तारण हो सकेगा। उन्होंने रात के समय होने वाले शादी समारोह सहित अन्य आयोजनों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। ०0०






o0o

यह ब्लॉग खोजें