मंगलवार, 6 मई 2025

ईओ के कक्ष में 2 पूर्व पार्षदों की उपस्थिति:लोग बात नहीं कर पाते.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 6 मई 2025. नगरपालिका के ईओ पूजा शर्मा को लोग अपनी बात,अपना काम,अपनी व्यथा बतलाने में असमर्थ हो रहे हैं। इसका कारण बताया जाता है कि ईओ पूजा शर्मा के आते ही दो पूर्व पार्षद  कांग्रेस के सलीम कुरैशी ( जो पिछले बोर्ड में उपाध्यक्ष रहे) और माकपा के मदन ओझा कमरे में घुसते हैं कुर्सियों पर जम जाते हैं,वहां से फिर घंटों तक उठते नहीं। इनकी उपस्थिति में लोग ईओ के समक्ष अपनी बात नहीं कह सकते और निराश होते हैं। पूर्व पार्षदों को चाहिए कि वे अपने किसी काम के बिना न बैठें,👌ताकि लोगों को ईओ से मिलने का समय मिल पाए।

०0०





*****

यह ब्लॉग खोजें