शनिवार, 3 मई 2025

फाईनेन्स मैनेजमेंट फॉर स्कूल ओनर्स पर सेमिनार होगी

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 3 मई 2025.

राष्ट्रीय स्वतंत्र स्कूल संघ (NISA) की ओर से " फाईनेन्स मैनेजमेंट फॉर स्कूल ओनर्स" विषय पर यहां 4 मई रविवार को एक सेमिनार का आयोजन है।

इस सेमिनार में बीकानेर संभाग के निजी विद्यालयों के प्रबन्धकों व संचालकों को 21वीं सदी में विद्यालयों में आवश्यक वित्त प्रबंधन और शिक्षण कौशल पर गहन जानकारी दी जाएगी।

सेमिनार का उद्देश्य शैक्षिक संस्थानों के संचालन को अधिक प्रभावी और  व्यावसायिक एवं समसामयिक बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन से होगी, इसके पश्चात राज्य स्कूल एसोसिएशन द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।


मेगा सेमिनार में स्कूलों के वित्तीय प्रबंधन, 21वीं शताब्दी के लिए आवश्यक स्किल्स, नेटवर्किंग आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा होगी।

👌 सेमिनार के आयोजक श्री नवीन खेमका व श्री विपुल गुप्ता ने बताया कि सेमिनार Opportunity EduFinance, Maharaja Agrasen Group of Institutions, और संस्था Varthana के सहयोग से आयोजित किया गया है।०0०

****






यह ब्लॉग खोजें