शनिवार, 10 मई 2025

सूरतगढ़:पी.जी.हास्टल खाली करवाए जाएं

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 10 मई 2025.

श्रीगंगानगर जिला सीमा पर तनाव के कारण रैड अलर्ट पर है जिसके तहत जिलाकलेक्टर ने कोचिंग सेंटर, लायब्रेरियां और महाविद्यालय, स्कूल आगामी आदेश तक बंद करा दिए हैं। ऐसी स्थिति में जब यहां पढाई पूरी तरह से बंद है तो पी.जी.हास्टलों में बाहरी विद्यार्थियों के रुकने का कोई आधार नहीं है। बाहरी विद्यार्थियों के कारण कुछ इलाके अपराध होने की आशंकाओं में घिरे रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि सभी पी.जी.हास्टल व अन्य हास्टल खाली करवाएं।०0० 

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356.

*****





यह ब्लॉग खोजें