* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 1 मई 2025. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत योजना वाले सूरतगढ़ स्टेशन पर यात्रियों के लिए खारा पानी पीने की मजबूरी है। यह मजबूरी एक वर्ष से अधिक समय से चल रही है। मीडिया में अनेक बार छप चुका है और नागरिकों की रेलयात्री संगठन भी अनेक बार लिखित में मांग पत्र दे चुके हैं और स्टेशन अधीक्षक से मंडल अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं। निंदनीय यह है कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
* आज नागरिक समिति (रेल)का एक प्रति निधि मंडल स्टेशन अधीक्षक हरिशंकर त्यागी से मिला।
👌समिति ने कहा कि अमृत योजना स्टेशन में करोड़ों रुपए का खर्चा हो रहा है मगर पीने को मधुर जल नहीं है खारा पानी है। प्लेटफार्मों पर आवश्यकता नुसार शौचालय सेवा भी उपलब्ध नहीं है।
* प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया की स्टेशन प्रांगण में रात को अंधेरा रहता है।इसके अलावा टिकट खिड़की बाहर धूप में खुलती है, भयानक गर्मी में यात्रियों को धूप में खड़े होकर टिकट लेने को मजबूर होना पड़ता है।
** इसके अलावा कहा कि बठिंडा से अनूपगढ़ जाने वाली गाड़ी सूरतगढ़ स्टेशन पर लगभग 70 मिनट तक खड़ी रहती है। यात्रियों को इस गर्मी में परेशान होना पड़ता है। इस प्रतिनिधिमंडल में संयोजक लक्ष्मण शर्मा सचिव मदन ओझा अशोक फुलिया विवेक मंगानी दौलत मंगानी दीपक गजरा हुसैन मोहम्मद विनोद मित्तल शामिल थे।०0०
****