* करणीदानसिंह राजपूत *
आतंकारियों को खत्म करने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान से युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं जिसमें सरकारी गैरसरकारी क्षेत्रों में सजगता के लिए ढील खत्म करने के लिए नियमों के पालन पर सख्ती की अनिवार्यता हो और नियमों का पालन नहीं करने पर दंडनीय कार्वाई तुरंत हो।
1- कार्यालय समय पर खुलें समय पर बंद हों,हर अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति,गले में आईडी कार्ड,मोबाइल हर समय ओन,वर्दी हो।(तेज गति के लिए स्मार्ट शू हों) कम्प्यूटर आदि एकदम सही हों और हर पत्र पर कार्वाई पेंडिंग न हों।
* चिकित्सालय,विद्युत, पेयजल,अग्निशमन की व्यवस्था हर समय पूरे आवश्यक स्टाफ सहित रहे।
* शौ रूम दुकानों का सामान शटर से बाहर न हो। बालकानी खुली हों। उन पर कोई बंद न हों,आग लगे तो बुझाने की कार्वाई बालकनी से होती है।
* सड़कों,पैदलपट्टी फुटपाथ एकदम खाली हों ताकि अग्नि व दुर्घटना के समय दमकल या कोई भी बचाव वाहनों के आवागमन में मिनट भर की भी बाधा न हो। घरों के बाहर खड़े वाहनों से आवागमन में बाधा न हो।
* बाजारों व आवासीय इलाकों में सड़कों के अतिक्रमण बिल्कुल न हों। लोगों ने सड़कों तक अतिक्रमण कर बाधा डाल रखी है तो हटवाई जाए ताकी किसी भी आपदा में बचाव वाहनों के आवागमन सुगमता से हो सकें।
* सीवरेज सिस्टम सही हो। नाले नालियां सभी साफ हों। इनके जाम होने की स्थिति पर हालात बिगड़ते हैं।
* वाहन पार्किंग और सार्वजनिक शौचालय टायलेट आदि भी सही हालत में हों।
7 मई 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार, राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत,
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
*******
०००००