ट्रैफिक इंचार्ज और पालिका ईओ के विरूद्ध SDM कोर्ट में परिवाद दिया जाएगा.
सूरतगढ़ 30 अप्रैल 2025.
नगरपालिका सीमा में ट्रैफिक पुलिस नियंत्रण क्षेत्र की सड़कों के फुटपाथ पैदल पट्टी पर वृद्ध लोगों के पैदल चलने में बाधा होने पर कोई कार्वाई नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस प्रभारी और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट कोर्ट ( एसडीएम कोर्ट) में परिवाद लगाया जाएगा।
* सूरतगढ़ में सड़क की पैदल पट्टी फुटपाथ पर दुकानदार, सब्जी विक्रेता सामान रख कर आवागमन में बाधा डालते हैं जिससे वृद्धावस्था के स्त्री पुरूष पैदल नहीं चल सकते। सड़क पर से बाधा हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और नगरपालिका प्रशासन सक्षम है लेकिन ये सक्षम कार्वाई नहीं करते। एसडीएम से परिवाद में अपील की जाएगी कि इनको सड़क पर से बाधा हटाने के लिए संयुक्त कार्वाई के लिए पाबंद किया जाए जिसमें सड़कों पर रखा सामान जब्त हो और दुकान और मालिक नाम से जुर्माना रसीद काटी जाए। जब्त सामान भी पूरी सुनवाई मालिक का मालुम कर भविष्य में सड़क पर बाधा नहीं डालने का लिखित लेकर ही लौटाया जाए।०0०