सोमवार, 28 अप्रैल 2025

सड़कों पर बाधा:पालिका और पुलिस दोनों की सख्त कार्रवाई जरूरी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 28 अप्रैल 2025.

सड़कों पर सामान रखने वाले दुकानदारों का सामान नगरपालिका जब्त करे क्योंकि कबाड़ ,जब्त सामग्री आदि रखने का स्टोर उसी के पास है। अनेक दुकानदारों ने सब्जी वालों ने अतिक्रमण स्थाई ही कर लिए हैं। ऐसे दुकानदारों को सख्त कार्रवाई से ही समझाया जा सकता है। नगरपालिका दिन में 2 बार लगातार कार्वाई करे। सुबह और शाम। कानून का पालन सख्ती से ही हो पाएगा। अतिक्रमण विरोधी तंत्र स्टाफ को हर समय अलर्ट रखा जाए। नगरपालिका प्रशासक और अधिशासी अधिकारी स्वयं हालात निरीक्षण करे। 

* मामला देश की हालात का है तब ऐसी स्थिति में पुलिस अधिकारी भी दो बार निरीक्षण कर कार्वाई करे। पुलिस दल में एक सब इंस्पेक्टर जरूर हो। ०0०





००००

यह ब्लॉग खोजें