* करणीदानसिंह राजपूत *
आवासन मंडल पुरानी कालोनी और इससे सटे पश्चिमी क्षेत्र में आवासों के गेट सीमा से पक्की सड़क तक सड़क हक की जमीन पर अनेक उच्च शिक्षित,शिक्षा विद, अधिकारी, डाक्टरों, वकीलों,राजनेताओं ने या उनके परिवारों आदि ने अतिक्रमण कर रखा है।
* पढे लिखे लोग अनजान नहीं है। अतिक्रमण जानते बूझते किया है और सभी को मालुम है कि यह कार्य अपराधिक श्रेणी में आता है और अतिक्रमण सड़क हक की जमीन रोकने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
** ये लोग समझते हैं कि कुछ नहीं होगा।
*** अतिक्रमण करने वालों की फोटो स्टोरी छपने से शायद शर्म आए। एसडीएम कोर्ट में मुकदमा दायर होगा। यहां अतिक्रमणकारी मकान मालिक स्त्री पुरूष के विरुद्ध जो भी हो
फिर मुकदमे के बाद तारीखों पर हाजिरी होगी तब अदालत के आदेश पर अतिक्रमण हटाना ही होगा।
० अभी नगरपालिका प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है। एसडीएम अदालत में नगरपालिका को भी हाजिर होना पड़ेगा। नगरपालिका अभी किसी के दबाव में सीएमओ में शिकायत के बावजूद कार्वाई नहीं कर रही।दि.20 अप्रैल 2025.
०0०
****