आतंककारियों को सेनाएं चाहे जैसे खत्म करें. युद्ध जैसी घटनाएं हो सकती हैं
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 30 अप्रैल 2025.
आतंककारियों को खत्म करने की तीनों सेनाओं को खुली छूट देने से अब लगता है कि युद्ध जैसी घटनाएं हो सकती हैं। पाकिस्तानी सेना और सीमा पर नियुक्त रेंजर्स तो छेड़खानी वाली गोलाबारी घटनाएं करते रहते हैं। लेकिन अब लगता है कि भारतीय सेनाएं आतंककारियों को खत्म करने उनके ट्रेनिंग कैम्प उनके सीमा पर कैंपों को तहसनहस करन को कुछ भी कार्रवाई कर सकती है। युद्ध जैसी कार्रवाई हो सकती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर हुई बैठक के बाद से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि रात में ही या अगले कुछ घंटों यानि भोर से पूर्व ही कार्वाई शुरु हो सकती है। ०0०