सूरतगढ़:परशुराम जयंती पर पूजन
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 30 अप्रैल 2025.
भगवान परशुराम जयंती पर विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में परशुराम चौक पर 29 अप्रैल को
भगवान परशुराम जी की आरती की गई। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधु इकट्ठे हुए। परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए ब्राह्मण बंधुओं ने एकता का परिचय दिया।
* इस मौके पर मोहित जेटली नरेंद्र ओझा कृष्ण ओझा मदन ओझा महावीर भोजक लड्डू मुद्गल पंडित मोहन उपाध्याय व विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत श्रीकांत सारस्वत ख्यालीराम कौशिक विनोद सारस्वत आदि ने जयंती पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रसाद वितरित किया गया।०0०