मंगलवार, 5 नवंबर 2024

संभाग में चयनित मेघवंशीय RJS.24 का सूरतगढ़ में सम्मान समारोह




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 5 नवंबर 2024.

राजस्थान न्यायिक सेवा 24 में बीकानेर संभाग के चयनित मेघवाल समाज के प्रतिभावानों को एक समारोह में सम्मानित किया गया ।

राजस्थान मेघवाल समाज संस्थान श्रीगंगानगर की ओर से अग्रसेन भवन सूरतगढ़ में यह समारोह आयोजित हुआ। युवा प्रतिभा सुश्री करीना काला ,अनुराग खंड ,जतिन करेला तथा गौरव चालिया को सम्मानित किया गया। समारोह की विशेषता यह रही कि नव चयनित इन आरजेएस और पीलीबंगा से विधायक विनोद गोठवाल को भारतीय संविधान की पुस्तक भेंट की गई।















समारोह के शुभारंभ में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर  बुद्ध वंदना की गई।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुनील मेहरड़ा अतिरिक्त अधीक्षक थे। राजस्थान मेघवाल समाज संस्थान श्रीगंगानगर के जिला अध्यक्ष देवीलाल बालन की अध्यक्षता में यह समारोह हुआ।

सर्वप्रथम नव चयनित जिसमें युवा प्रतिभा सुश्री करीना काला,अनुराग खंड ,जतिन करेला तथा गौरव चालिया सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। बुद्ध प्रतिमा के समक्ष पांच मोमबत्तियां चयनित आरजेएस द्वारा प्रज्ज्वलित की गई।

 मंचासिन अतिथियों का सफा पहनाकर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर नव चयनित जतिन करेला ने अपने वक्तव्य में माता पिता एवं शिक्षक को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रथम प्रयास में ही मैं उत्तीर्ण हो गया। मोबाइल से दूरी लगातार अध्ययन अथक परिश्रम मेरी सफलता की कुंजी रही है।

सुश्री करीना काला ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि लड़कियों को न्यायिक सेवा में आना चाहिए।  यह समाज की आवश्यकता भी है।

 अनुराग खंड ने सफलता का श्रेय अथक मेहनत और अपने माता-पिता को दिया।

डॉ.अनिल चालिया ने बताया कि यदि हम लगन से अध्ययन करें तो विदेशों में भी हमारा डंका बजेगा।

 श्री विनोद गोठवाल पीलीबंगा विधायक ने शानदार कार्यक्रम के लिए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि आज मेघवाल समाज किसी से कम नहीं है तथा लगातार प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।

 श्रीमती कविता सोलंकी जिला प्रमुख हनुमानगढ ने उपस्थित समाज से आह्वान किया कि हमारे समाज की बहन बेटियों को आईएएस आईपीएस बनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि आने वाला समय हमारे समाज को सैल्यूट करे। 

 श्री हरिराम मेघवाल पूर्व प्रधान अनूपगढ़ ने कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके।

पूर्व सांसद इंजीनियर शंकर पन्नू ने बाबा अम्बेडकर की नीतियों पर चलते हुए आगे बढने का आह्वान किया। 

राजस्थान मेघवाल समाज संस्थान श्रीगंगानगर के जिला अध्यक्ष देवीलाल बालन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समाज को आगे बढने का आह्वान किया।

 मंच पर उपस्थित श्री शांतिनाथ महाराज राम नाथ कुटिया सूरतगढ़ ने सभी को आशीर्वाद दिया।

* ओम प्रकाश कालवा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष ने उपस्थित जनों को नमस्कार करते हुए कहा कि जब भी समाज मुझे आदेश देगा मैं सेवा में खड़ा मिलूंगा। कालवा ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खुशियों भरा है। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होने पर उनमें सदैव तैयार मिलूंगा। उन्होंने कहा कि आगे बढने वाले की पीछे वाले टांग खींचते हैं लेकिन टांग खींचने वाले पीछे ही रह जाते हैं। ओमप्रकाश कालवा इस समारोह के विभिन्न भाषणों में भामाशाह के रूप में चर्चित हुए।

* मुख्य अतिथि श्री सुनील मेहरा ने नव चयनित सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि समाज के बच्चे  जब आगे बढ़ते हैं तब पूरे समाज को खुशी होती है। ऐसे प्रयास कठिन मेहनत और मां-बाप के आशीर्वाद से ही संभव है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को भी बधाई दी। 

* समारोह में समाज के 2 पत्रकारों ब्लास्ट की आवाज के संपादक महेंद्र सिंह जाटव और चैनल के संपादक आनंद बागोतिया को भी सम्मानित किया गया।

* कार्यक्रम का मंच संचालन प्राचार्य राकेश राठी, रामचंद्र मेहरड़ा एवं व्याख्याता वेद पूनिया ने किया।

 कार्यक्रम में आर.बी.वर्मा,

डॉक्टर मदन मेव, प्रहलाद चालिया, मनोहर पंवार, केसराराम दैया,ओमप्रकाश साबनिया,

 राजाराम कालवा , जेठाराम घोयल संतोष आर्य दयाराम, कमल कालवा, बनवारी करेला,मघा राम खंड, रिशिपाल चालिया, राम कुमार गोयल, हेतराम मेहरड़ा रमेश खंडेलवाल, देवीलाल,लेख राम भोपाल, सत्यपाल धंधे, शिवलाल भाटिया,मोनिका मेहरड़ा  कालूराम करेला इंद्राज कालवा शीला इंदलिया शंकर मेघवाल, रामकुमार चालिया,मनफूल भद्रवाल, सुरजा राम,राजेश खारिया, चिमनलाल भाटिया, निर्मला मेहरड़ा,बलि मेघवाल,हेमराज पुनर, श्योपत बारूपाल,, रामकुमार जोहिया,

सहित बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोग उपस्थित थे। समारोह में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग शामिल हुए। शिक्षा क्षेत्र और पंचायत क्षेत्रों के विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े लोग शामिल हुए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान बीकानेर को आना था लेकिन संभाग की क्राईम मीटिंग होने के कारण वे नहीं पहुंच सके लेकिन अपना शुभकामना संदेश भेजा। मेघवाल समाज का यह आरजेएस सम्मान समारोह एक यादगार के रूप में चर्चा में रहेगा।०0०





०0०

 

यह ब्लॉग खोजें