* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 16 अगस्त 2024.स्वतंत्रता दिवस पर चंद्र शेखर औझा सहायक अभियंता (पवस) रायसिंहनगर को जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ओम कसेरा आईएएस ने सम्मानित किया।
औझा को निगम के मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 के मंच पर प्रबंध निदेशक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। औझा को यह सम्मान विद्युत के सही वितरण, लोगों से अच्छे व्यवहार और समन्वय कर बिलों के राजस्व की शतप्रतिशत वसूली कार्य पर मिला है।
* नरेंद्र औझा सूरतगढ निवासी के सुपुत्र चंद्र शेखर औझा विभाग द्वारा पहले भी अनेक बार सम्मानित हो चुके हैं।०0०
****