* करणीदानसिंह राजपूत *
भाजपा नेताओं शरणपाल सिंह मान और सुरेश मिश्रा की शिप्रा कॉलोनी की जांच के लिए उपखंड अधिकारी ने एक कमेटी का गठन कर दिया है। शिप्रा कॉलोनी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सूरतगढ़ शहर में है।
उपखंड अधिकारी को कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष और नगर पालिका सूरतगढ़ के पार्षद परसराम भाटिया ने शिकायत की थी।
परसराम भाटिया ने बताया कि फरवरी में यह शिकायत की गई थी। इस पर जांच कमेटी उपखंड अधिकारी ने कुछ दिन पहले ही गठित की है जिसमें राजस्व विभाग और नगर पालिका के अधिकारी इंजीनियर आदि हैं।
* शरण पाल सिंह मान भारतीय जनता पार्टी में जिला उपाध्यक्ष और सुरेश मिश्रा भाजपा नगर मंडल सूरतगढ़ के अध्यक्ष हैं।
शिप्रा कॉलोनी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सूरतगढ़ शहर में है जिसकी जमीन ऊपर से हाई वोल्टेज के बिजली के तार गुजरते हैं और आरोप है कि उसमें नगरपालिका की भी कुछ अतिरिक्त जमीन दबी हुई है और पिछले काफी महीनों से अखबारों में मीडिया में यह बात तो चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी इस बारे में कोई जवाब नहीं दे रहे और सच नहीं बता रहे।
* उपखण्ड अधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी की मापजोख मौके की स्थिति आदि की रिपोर्ट से सही स्थिति उजागर होगी।
* पूर्व विधायक गंगाजल मील की पत्रकार वार्ता में भी शिप्रा कॉलोनी का मामला उठा था। साप्ताहिक 'ब्लास्ट की आवाज' में यह मामला म ई 2022 में छपा था।०0०
******