शनिवार, 25 अप्रैल 2020

नगरपालिका सूरतगढ़ का आयुर्वेदिक औषधालय- औषधियां निशुल्क-


* करणीदानसिंह राजपूत*

50 से अधिक सालों से सूरतगढ़ में नगर पालिका का आयुर्वेदिक औषधालय निरंतर और निशुल्क औषधियां देने और रोग मुक्त करने में लगा लगा हुआ है।

कोरो वायरस के बचाव में लॉक डाउन में अभी औषधालय पहुंचने वाले नर नारी बच्चों की संख्या कम है। लेकिन जो औषधालय पहुंचते हैं वे चिकित्सा से संतुष्ट होते हैं। 

वर्तमान में इस और औषधालय का संचालन वैद्य रतन लाल जोशी कर रहे हैं। वैद्य जोशी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण आने वाले लोगों की संख्या कम हुई है। इस समय सामान्य खांसी जुकाम पेटदर्द दस्त आदि के रोगी आ रहे हैं। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से परामर्श और औषधालय में उपलब्ध दवाइयां,चूर्ण, आसव आदि पूरी तरह से निशुल्क दिए जाते हैं। 

जोशी ने बताया कि वर्तमान में औषधालय खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक है। औषधालय  रविवार और राजकीय घोषित अवकाश के दिन बंद रहता है जोशी ने कहा कि नगर पालिका औषधालय से परामर्श और औषधियां जो उपलब्ध है बे पूरी तरह से निशुल्क दी जाती है इसलिए रोगों से प्रभावित लोगों को इस औषधालय से लाभ उठाना चाहिए।**







यह ब्लॉग खोजें