मंगलवार, 14 मई 2019

चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ देवीय कर्तव्य* - करणीदानसिंह राजपूत.

चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस की अपनी शान है। पवित्र ड्रेस है,मगर अनेक ड्यूटी समय में पहने हुए नहीं होते। बिना ड्रेस के कैसे मालूम हो की कौन ड्यूटी पर है?

यह भी कैसे मालूम हो कि कौन चिकित्सा कर्मी है और कौन ईलाज कराने वाला है और साथ में आया हुआ है।

एक और बात कि सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध दवाएं दे रहे हैं?

क्या निशुल्क जांचे कर रहे हैं? क्या सभी उपकरण सही हैं?

हम जो सेवाएं दे रहे हैं,क्या उससे संतुष्ट हैं, या उपलब्ध सेवाएं देने में कमी रह गई, जो अब आगे नहीं रहने देंगे।

अपने मन मंदिर में विचार करें।


यह ब्लॉग खोजें