रविवार, 27 जनवरी 2019

सूरतगढ से शाम को हनुमानगढ की साधारण रेल का शुभारंभ:


* सांसद निहाल चंद,विधायक रामप्रताप कासनिया,नगरपालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा, प्रधान पंचायत समिति बिरमा देवी,मंडल रेल प्रबंधक ए.के .दुबे ने हरी झंडी दिखाई*श्रीगंगानगर, 27 जनवरी 2019.पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से सूरतगढ़-हनुमानगढ़ क्षेत्र की जनता को नई सायंकालीन पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिली है।जैडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद श्री निहालचंद, सूरतगढ़ विधायक श्री रामप्रताप कासनिया ने 27 जनवरी रविवार को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से इस नई पैसेंजर ट्रेन को सायं 6.50 बजे हनुमानगढ़ के लिये रवाना किया। इसी के साथ सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यकरण व विकास का लोकार्पण करने के अलावा सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिये वाई फाई सेवा भी शुरू की गई।सांसद निहाल चंद ने अपने कहा कि अनूपगढ़ से हनुमानगढ़ के लिये सीधी रेल सेवा है। यह ट्रेन अनूपगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिये लाभदायक साबित होगी। अनूपगढ़ से सायं 4.35 बजे रवाना होकर 6.30 बजे सूरतगढ़ पंहुचेगी। गाड़ी का यही रैक  20 मिनट बाद नये ट्रेन नम्बर के साथ 6.50 बजे हनुमानगढ़ के लिये रवाना होगा। इस प्रकार यह गाड़ी अनूपगढ़ से हनुमानगढ़ के लिये एक प्रकार से सीधी रेल सेवा होगी। निहाल चंद ने कहा कि अनूप गढ से दिल्ली की लंबी दूरी की गाड़ी का प्रस्ताव भिजवाया हुआ है। उन्होंने कहा कि हनुमान गढ गंगानगर जिलों को मोदी जी के कार्यकाल में एक दर्जन गाडिय़ां मिली है जिसमें लंबी दूरी की गाड़ियां भी मिली है। रामप्रताप कासनिया व मंडल रेल प्रबंधक ने भी विचार रखे। कासनिया ने फुट ओवरब्रिज को ऊंचा करने की मांग रखी। अवसर पर रेल के कई अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।


यह ब्लॉग खोजें