बुधवार, 1 अगस्त 2018

श्रीगंगानगर से नांदेड़ एक्सप्रेस 11 अगस्त को शुरू होने की सूचना



श्रीगंगानगर, 1 अगस्त2018.श्रीगंगानलगर से नांदेड़ एक्सप्रेस शनिवार 11 अगस्त से शुरू होगी।श्रीगंगानगर से शुरू हुई श्रीगंगानगर-कोच्चुवेली-श्रीगंगानगर गाड़ी व आगामी 11 अगस्त शनिवार से शुरू होने वाली श्रीगंगानगर-हुजुर साहिब नांदेड़-श्रीगंगानगर गाड़ी केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर व जैतसर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव के लिये पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा एवं सांसद श्री निहालचंद ने दिल्ली में रेलवे के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात की। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इन तीनों स्टेशनों पर ठहराव करवाने के लिये प्रयास जारी है। उन्होंने बीकानेर-बिलासपुर अंतोदय एक्सप्रेस का टीबी स्टेशन पर ठहराव के अलावा सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रेलमार्ग केशवनगर हाल्ट पर पेसेंजर गाड़ियों के ठहराव की मांग भी रखी है। 

जैडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि इसमें थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन इन तीनों स्टेशनां पर भविष्य में निश्चित तौर पर दोनों ट्रेनों का ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर से पंजाब के रास्ते पूर्व में शुरू हुई नांदेड़ वाली गाड़ी का शुरूआत में श्रीगंगानगर व बठिण्डा के बीच कोई ठहराव नही था। लेकिन बाद में अबोहर, मलोट व गिदड़वाहा में ठहराव शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि तीनों ही मंडियों की जनता को निराश होने की जरूरत नही है। दोनों ही गाड़ियों का तीनों स्टेशनों पर जल्द से जल्द ठहराव करवाया जायेगा। 

-----------



यह ब्लॉग खोजें