मंगलवार, 10 सितंबर 2013

पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा का आमरण अनशन मुख्यमंत्री ने खत्म कराया


राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी   की मांग को लेकर यह आमरण अनशन 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस से चल रहा था

खास खबर- करणीदानसिंह राजपूत

सूरतगढ़, 10 सितम्बर 2013. पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा ने राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त से राजापार्क आर्य समाज के परिसर में आमरण अनशन शुरू किया और वह अनशन चिकित्सालय ले जाए जाने के उपरांत वहां भी जारी रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार उनसे मिल कर अनशन त्याग करने की अपील करते रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छाबड़ा जैसे कुछ लोग ही बचे हैं तथा उनका जीवन अनमोल है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छाबड़ा को अनशन त्यागने के लिए मनाया और दिनांक 9 सितम्बर 2013 को फलों का रस अपने हाथों से पिला कर अनशन समाप्त करवाया।

छाबड़ा अब अपने रामनगर स्थित पुत्र गौरव के आवास पर है। मेरी उनसे दिन में 12-45 बजे बात हुई है।



मुख्यमंत्री से कई बातों का आग्रह किया गया है जो 15 सूत्री है। इसके कुछ महत्वपूर्ण सूत्र यहां प्रदर्शित हैं।

यह ब्लॉग खोजें