शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

ऋषभ वर्मा का राष्ट्रीय इनलाइन रोलर स्केटिंग कैंप में चयन

सूरतगढ़ 10 अक्टूबर 2025

हर्ष कॉन्वेंट स्कूल, सूरतगढ़ के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है।

* ऋषभ वर्मा का चयन अंडर-14 श्रेणी के राष्ट्रीय इनलाइन रोलर स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर (National Camp) के लिए हुआ है। 

🥉अन्य खिलाड़ियों की उपलब्धियाँ

काश्वी मोशलपुर्या ने अंडर-14 आयु वर्ग में दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

• निहारिका ने अंडर-17 आयु वर्ग में एक ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल कर हर्ष कॉन्वेंट का परचम बुलंद किया।

राष्ट्रीय चयन और पदकों की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद खिलाड़ियों के सूरतगढ़ लौटने पर रेलवे स्टेशन पर फूलों की वर्षा और जयकारों से स्वागत किया गया।

हर्ष कॉन्वेंट स्कूल के चेयरमैन अनिल धानुका ने स्वयं स्टेशन पहुँचकर इन युवा खिलाड़ियों और उनके कोच श्री सोनू जेडिया का शॉल एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।





अनिल धानुका ने कहा —


“ऋषभ, काश्वी और निहारिका की सफलता पूरे हर्ष परिवार और सूरतगढ़ नगर के लिए गर्व की ध्वजा है। ये प्रतिभाएँ समाज के सुनहरे भविष्य की सजीव मिसाल हैं।”


🎯 कोच की प्रेरणादायक बात


कोच सोनू जेडिया ने कहा —


“इन खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। आने वाले समय में ये और भी बड़ी सफलताओं का इतिहास रचेंगे।”


🏅 विद्यालय की प्राचार्या का वक्तव्य


विद्यालय के प्रबंधक ने भी कहा कि —


“विद्यालय सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करता रहेगा। यह उपलब्धि उसी प्रयास का परिणाम है।”

ऋषभ, काश्वी और निहारिका की इस सफलता पर विद्यालय परिवार, शिक्षकों, सहपाठियों और अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।o0o





यह ब्लॉग खोजें