शनिवार, 26 अप्रैल 2025

नीट परीक्षार्थी बालिकाओं से जिला कलक्टर मंजू मिली:ये कहा.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 26 अप्रैल।

*कहा: बिना तनाव लिए शांत मन से परीक्षा दें, परीक्षा के निर्देशों का करें गंभीरतापूर्वक पालन*

 नीट परीक्षा देने की तैयारी वाली टी-40 समूह की परीक्षार्थियों से शुक्रवार 25 अप्रैल को जिला कलक्टर डॉ. मंजू और एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना मिली।

*परीक्षार्थी बालिकाओं को परीक्षा के लिए उपयोगी सुझाव देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि परीक्षा के समय कोई टेंशन(तनाव) न लें और शांत मन से परीक्षा दें तो बेहतर परिणाम मिल सकेंगे।

तपोवन ट्रस्ट की ओर से संचालित टी-40 समूह की परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि परीक्षा में एक सप्ताह का समय रह गया है, इसलिए पढ़े हुए को रिवाइज अच्छी तरह से कर लेवें। खान-पान का ध्यान रखें और अच्छी नींद लें। तनाव न लेने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन समय से पहले अपने सेंटर पर पहुंचे और परीक्षा के संबंध में जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन करें। 

उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र में अंकित दिशा-निर्देशों को भी अच्छी तरह से पढ़ें और समझें। उसके बाद ही प्रश्न पत्र को हल करें। बालिकाओं से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अगर बिना तनाव लिए परीक्षा देंगे तो उसके बेहतर परिणाम मिलेंगे। इस अवसर पर एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना ने भी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की।


इससे पहले ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने जिला कलक्टर को संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सर्व श्री उदयपाल, सुमेर बोरड़,मदन जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।०0०






***

यह ब्लॉग खोजें