पीएम की नीति पर चलेंगे या अपीलों संकल्पों से दूर भाग जाएंगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से फेल कर दिया गया है चाहे शहर को किसी भी वार्ड मोहल्ले गली सड़क की साफ सफाई से निरीक्षक किया जाए। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री अभियान नीतियां कार्यक्रम देते हैं जिसका प्रचार करना और पालन करवाना निरंतर हर दिन देखना पार्टी पदाधिकारियों संगठन पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का दायित्व होता है। सूरतगढ़ में भाजपा और उसके अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों एवं संघ की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से फेल है। अभी तो यह एक अभियान का ही यहां उल्लेख है बाकी केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रम भी किस हालत में होंगे जिनका अनुमान लगा सकते हैं कि पदाधिकारियों को ही मालुम नहीं है। भाषण मालाएं बुके मंच की घोषणाएं सब एक दिखावा सिद्ध हो रहे हैं।
नगर मंडल अध्यक्ष से जिलाध्यक्ष तक सभी मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर गौर नहीं कर रहे जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारी कभी मौका निरीक्षण नहीं करते।
* सूरतगढ़ के सक्रिय कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की एक सम्मेलन बैठक बिश्नोई मंदिर में 13 अप्रैल 2025 को जिलाध्यक्ष शरणपालसिंह मान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मोदी जी और भाजपा की नीतियों पर चलने प्रचार करने का आह्वान किया गया। जो कार्यकर्ता बैठक में थे वे मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल करेंगे तो घरों से बाहर निकलना होगा। अधिकारियों से हाथ जोड़ने वाली चापलूसी ठेकेदारी की बातें नहीं बल्कि सख्त बिंदु वार बात ही करनी होगी जो अभी तक हुई नहीं है। यह तभी होती है जब कार्यकर्ता पदाधिकारी (भाजपा और संघ) अपनी गली और संपूर्ण शहर पर नजर रखें और जबानी जमाखर्च के बजाय लिखित में प्रशासन को दें।
यह 15-20 दिन में ही साबित हो जाएगा कि कौन जमीन से जुड़ा जनता से जुड़ा है किसने प्रशासन को लिखित में दिया है और कौन हवाई कागजी और फोटो नेता है।
👌 सम्मेलन बैठक में जो कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे उनके फोटो यहां है और उनको तो मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर हर हालत में काम करना ही है।
केवल मंच पर हां जी,हां जी कहने,दोहराने से हाथ उठा समर्थन करने से कुछ नहीं होगा। अब तक यह स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से फेल है। या तो प्रशासन से करवाए जाएंगे या फिर ये नेता भाग जाएंगे अपना चेहरा दिखाते शर्म आएगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छ भारत अभियान सफल नहीं करा पाए।०0०