सोमवार, 20 नवंबर 2023

ईवीएम स्ट्रॉंग रूम को उम्मीदवार भी अपनी सील लगा सकते हैं.संपूर्ण व्यवस्था ऐसे होगी.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 20 नवंबर 2023.

विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान मतदान के पश्चात ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रॉंग रूम में सील करने का कार्य संबंधित आरओ द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में किया जायेगा।


जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने गंगानगर क्षेत्र की विधानसभाओं के आरओ को निर्देशित किया है कि स्ट्रॉंग रूम सील के समय वहां कोई उम्मीदवार या चुनाव अभिकर्ता उपस्थित है, तो सील के उपरांत वह अपनी कोई सील लगवाना चाहे तो ऐसा कर सकता है, इस आशय की लिखित सूचना सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आरओ द्वारा यथा समय दी जाकर पावती ली जायेगी। 

स्ट्रॉंग रूम सील करने की वीडियोग्राफी भी करवाई जायेगी। प्रत्येक स्ट्रॉंग रूम की एक अलग लॉगबुक रखी जायेगी, जिस पर आरओ द्वारा सील करने का समय एवं तारीख लगाई जायेगी तथा लगाये गये सुरक्षा प्रभारी के हस्ताक्षर भी करवाये जायेंगे।


25 नवम्बर को मतदान के पश्चात स्वर्गीय श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ एवं सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ़ में ईवीएम मशीन संग्रहण पश्चात इन महाविद्यालयों में निर्धारित अस्थाई स्ट्रॉंग रूम से ईवीएम एवं संबंधित सामग्री मतदान दिवस को ही संबंधित आरओ व एआरओ द्वारा पुलिस अभिरक्षा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में संबंधित विधानसभाओं हेतु निर्धारित स्ट्रॉंग रूम में रखवाई जायेगी। स्ट्रॉंग रूम की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे सातों दिन भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार करवाई जायेगी।

ईवीएम संग्रहण की तिथि से लेकर मतगणना पूर्ण होने तक राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को ईवीएम स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था अवलोकन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित आरओ द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। संबंधित आरओ व प्रभारी ईवीएम इस संबंध में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। ईवीएम संग्रहण स्थल पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत व्यवस्था के लिये उतरदायी होंगे।

संग्रहण संबंधी विभिन्न व्यवस्था चिन्हित करने के लिये कार्ड सीट एवं अन्य चुनाव संबंधी कार्य दर्शाने वाले बैनर एवं साइनेज व्यवस्था हेतु डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर के लिये अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाई जायेगी। चुनाव सामग्री संग्रहण स्थल पर वाहन स्थल पर टेंट, फर्नीचर, साउंड सिस्टम, शौचालय आदि की समस्त व्यवस्थाएं प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। संग्रहण स्थल पर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।०0०

*****



------------



यह ब्लॉग खोजें