शनिवार, 17 अप्रैल 2021

श्रीगंगानगर जिला:विवाह सूचना एसडीएम को ई-मेल पर दी जा सकती है। सूची देखें।

 

श्रीगंगानगर, 17 अप्रेल। कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार विवाह समारोह की सूचना संबंधित एसडीएम को देनी होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि  विवाह समारोह की सूचना संबंधित एसडीएम को उनके ई-मेल आईडी पर सूचना दी जा सकती है। वर्तमान में सरकार द्वारा विवाह समारोह में अधिकतम 50  मेहमान अनुमत है। विवाह समारोह की विडियोग्राफी करवानी होगी तथा एसडीएम द्वारा मांगने पर प्रस्तुत करनी होगी। श्री पंवार ने बताया कि नागरिक अपनी सुविधा के लिए संबंधित एसडीएम को उनके ई-मेल पर विवाह की सूचना दे सकेंगे।

श्रीगंगानगर जिले के 9 उपखण्ड अधिकारियों की ई-मेल आई इस प्रकार से है। 

SDM ANOOPGARH <SDO.ANUPGARH@rajasthan.gov.in>, 

SDM GHARSANA <sdo.gharsana@rajasthan.gov.in>, 

SDM GHARSANA <sdm.gan.gharsana@gmail.com>, 

SDM PADAMPUR <sdm.padampur@gmail.com>, 

SDM RAISINGHNAGAR <ero-ac005@nic.in>, 

SDM SADULSHAHAR <sdmcourt222@gmail.com>, 

"Electoral Registration Officer, GANGANAGAR Rajasthan" <ero- 

ac002@nic.in>, 

"SDO Ganganagar Revenue(Rajasthan)" <sdogan-gan-rj@nic.in>, 

SDM SRIVIJAYNAGAR <sdo.vijaynagar@rajasthan.gov.in>, 

"Suratgarh, SDM" <sdmsuratgarh04@gmail.com>, 

sdmero04 <sdmero04@gmail.com>, 

sdmsbnr80 <sdmsbnr80@gmail.com>, 

sdmskp <sdmskp@gmail.com>, 

"srikaranpur, Sdo" <Sdo.srikaranpur@rajasthan.gov.in>,

*
पीआरओ.
********
मेल सूचना को कन्फर्म भी करनी चाहिए- करणी प्रेस इंडिया.
***






यह ब्लॉग खोजें