सोमवार, 18 जनवरी 2021
रविवार, 17 जनवरी 2021
एक करोड़ रू. रिश्वत लेने में रेलवे का इंजीनियर महेंद्र सिंह और 2 दलाल CBI ने पकडे़-पूरी घटना
* करणीदानसिंह राजपूत *
सीबीआई टीम द्वारा रेलवे के एक वरिष्ठ इंजीनियर महेंद्र सिंह को 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है जो रेलवे में भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा प्रमाण है। रेलवे के निर्माण भ्रष्टाचार के कारण मजबूत नहीं हो रहे। अधिकारी ठेकेदारों से रिश्वत लेने में आगे हैं चाहे किसी भी क्षेत्र का काम हो।
महेंद्र सिंह के अलावा दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने पांच राज्यों की करीब 20 लोकेशन पर छापेमारी की है।
महेंद्र सिंह 1985 बैच के अधिकारी हैं और उन्हें सीबीआई ने रंगे हाथों एक करोड़ की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। 1 करोड़ रुपए भी सीबीआई ने बरामद कर लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी रेलवे में काम दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वो महेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इसकी जानकारी मिली थी कि महेंद्र सिंह चौहान पूर्वोत्तर रेलवे में काम दिलाने के नाम पर एक कंपनी से 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहा है। बाद में जाल बिछाया गया। महेंद्र सिंह चौहान के कथित सहयोगी जब रिश्वत ले रहे थे, उसी समय सीबीआई के अफसर मौके पर पहुंच गए और उन्हें धर दबोचा।
सीबीआई अफसरों को संदेह है कि महेंद्र सिंह चौहान पहले भी रिश्वत लेता रहा है।
दि. 17 जनवरी 2021.
******
*******
शनिवार, 16 जनवरी 2021
उत्तर भारत में शीत लहर और कोहरे से आमजीवन पर खतरनाक असर.बड़ी रिपोर्ट.
16 जनवरी 2021
उत्तर भारत में घने कोहरे और शीत लहर का कहर जारी रहने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। सड़क, रेल और हवाई सेवा पर इसका असर पड़ा। घने कोहरे ने समूचे उत्तर भारत को अपने आगोश में ले लिया है।
पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे से यात्रियों को परेशानी हुई। कोहरे के चलते पंजाब के लुधियाना में दस गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
पंजाब और हरियाणा में शीत लहर जारी
पंजाब और हरियाणा में शनिवार को शीतलहर चलती रही और बठिंडा में पारा चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी में पारा 5.8 डिग्री तक लुढका। वैसे दोनों राज्यों में कई स्थानों पर सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।
कश्मीर घाटी में भी ठंड के साथ कोहरे का कहर जारी रहा। तापमान में गिरावट
कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई जिससे घाटी में सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है। इसकी वजह से प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ कई इलाकों में पानी के स्रोत जम गए हैं। श्रीनगर सहित घाटी के कई इलाकों में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा।
राजस्थान में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्थान के प्रदेश के कई इलाकों में अगलो चौबीस घंटों के दौरान घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व सीकर व झुंझुनू में घने व अति घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है।
उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप थमेगा मगर घने कोहरे के साथ दिन में धूप नहीं निकलने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी व पश्चिमी अंचलों के कुछ इलाकों में सुबह व रात में घना कोहरा छाया रहने के साथ दिन में धूप नहीं निकलने और कुहासा छाया रहने के आसार जताए गए हैं।
भीषण ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरों के बेहतर संचालन और अलाव की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा है कि यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। उन्होंने अलाव जलाने, जरूरतमंदों को कंबल बांटने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में बढ़ेगा कोहरा
प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग देहरादून ने 19 जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में इसी तरह कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।
लायन क्लब उड़ान श्रीगंगानगर द्वारा महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर का शुभारंभ
श्रीगंगानगर 16 जनवरी 2021.
लायन क्लब उड़ान (जिला 321 एफ) द्वारा महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सैंटर का शुभारंभ किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन रामचंद्र मोदी ने बताया कि लोहड़ी और मकर संक्रांति के उपलक्ष में नेक कार्य करते हुए जरूरतमंद महिलाओं के लिए लायन क्लब उड़ान (जिला 321 एफ) ने एक महीने का नि:शुल्क बेसिक सिलाई एवं क्लॉथ एवं बुटीक प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ लायन क्लब उड़ान के हॉनर मैंबर थ्री डायमंड पीएमजेएफ लॉयन अमृतपाल सिडाना द्वारा सिलाई प्रशिक्षण सैन्टर का रिबन काटकर किया गया। इसके साथ ही लॉयन अमृतपाल सिडाना द्वारा दो जरूरतमंद महिलाओं को एक-एक सिलाई मशीन और पांच महिलाओं को सिलाई का सामान खरीदने के लिए 1100 रुपये नगद दिए गए।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लायन अमृतपाल सिडाना ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्वरोजगार सीखकर महिलायें स्वयं के लिये एक मिशाल बनें। जिससे वे खुद आत्मनिर्भर बन सकेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी नेक कार्यों के लिये हम हमेशा लायन क्लब उड़ान के साथ रहेंगे। क्लब अध्यक्ष लायन रामचंद्र मोदी ने समिति पदाधिकारियों के साथ मिलकर समाजसेवी एवं लायन अमृतपाल सिडाना को शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लायन क्लब उड़ान की महिला सदस्य और प्रोजेक्ट चैयरमैन और क्लॉथ बुटीक हाउस की ऑनर सुमन मोदी ने बताया कि यह नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर एक महीने तक चलेगा। जिसमे रोजाना एक घंटे तक क्लब द्वारा फार्म भरे गए जरूरतमंद महिलाओं को ही बेसिक सिलाई सिखाई जाएगी। इस नेक कार्य में लायन सुमन मोदी के साथ सोना और शिवानी भी सिलाई सिखाने में सहयोग करेंगी।
इस मौके पर लायन प्रमोद जिंदल, लायन सतीश माहेश्वरी, लायन अनिल मोदी, लायन लक्ष्मीकांत शर्मा, लायन राजेश, लायन मनीष सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद थे। 00
* बकरियां खाने लगी पीपल के पत्ते.*
* करणीदानसिंह राजपूत *
बकरियां खेजड़ी व कंटीले पेड़ों का लूंग पत्ते झड़ बेरी के पत्ते, पाला,घास आदि खाती थी। जंगलों में ये बेशुमार उपलब्ध थे। यही प्रमुख चारा था।
अब कस्बों शहरों के पास जंगल चारागाह खत्म कर दिए गए। अब बकरियों को क्या चराया जाए कि उनका पेट भर जाए?
भूख मरती बकरियां अब पीपल के पत्ते भी चरने लगी हैं। बकरी पालक पीपल के नीचे की टहनियों को छांग कर जमीन पर गिराते हैं जिन्हें बकरियां चरती हैं।
* सूरतगढ़ का दृश्य।
शुक्रवार, 15 जनवरी 2021
श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज अब बनी श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस
सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से अब यात्री थर्ड एसी कोच का लाभ उठा सकेंगे
श्रीगंगानगर, 15 जनवरी 2021.
रेलवे द्वारा श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा के स्थान पर श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, साथ ही इस रेलसेवा के समय में भी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद श्री निहालचंद के अथक प्रयासों के फलस्वरूप अब यात्री इस ट्रेन में थर्ड एसी कोच की सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे। श्री भीम शर्मा के अनुसार इस ट्रेन को तिलकब्रिज से दिल्ली करने के पीछे बड़ा तकनीकी कारण थर्ड एसी कोच ही माना जा रहा हैं। अब यह ट्रेन नई दिल्ली, शिवाजीब्रिज व तिलकब्रिज स्टेशनों पर नही जा पायेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रतिदिन 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04728 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 19 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली से प्रतिदिन शाम 6.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.50 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फतेहसिंहवाला, सादुलशहर, बुधसिंहवाला, बुगतानवाली, हिरनवाली, जोरकिया, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टिबी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सादुलपुर, हरपालु, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, ननवान, नांगल डिग्रोटा, महेन्द्रगढ, बोजावास, गुढा केमला, कनीनाखास, दहिना जैनाबाद, रेवाडी, कुम्भावास मुडालिया, खलिलपुर, इच्छापुरी, पटौडी रोड, जटौला जोडी सांपका, ताजनगर, पातली, गढी हरसरू, बसई, धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर, दयाबस्ती, विवेकानन्दपुरी, दिल्ली किशनगंज एवं दिल्ली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उन्होने बताया कि इस ट्रेन में एक थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 8 जनरल कोच, 2 एसएलआर सहित कुल 17 कोच होंगे तथा यह पूर्णतया आरक्षित ट्रैन होगी। इसमें यात्रा करने वालों को रेलवे आरक्षण केंद्रों या आॅनलाइन बुकिंग के जरिये अपने टिकट पूर्व में ही आरक्षित करवाने होंगे।
------------
गौरव गौड़़ उत्तर पश्चिम रेलवे के नये मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
श्रीगंगानगर, 15 जनवरी2021.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर श्री गौरव गौड़़ की नियुक्ति की गई है। श्री गौरव गौड़़ इससे पूर्व उत्तर पश्चिम रेलवे पर सचिव महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत् थे।
श्री गौरव गौड़़ ने भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 2004 बैच के सलेक्शन ग्रेड के अधिकारी है। श्री गौरव गौड़़ ने पूर्व तटीय रेलवे पर सहायक परिचालन प्रबंधक तथा एरिया आॅफिसर के पद से कैरियर की शुरुआत की। गौरव गौड़़ ने भारतीय रेलवे पर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होनें उप मुख्य परिचालन प्रबंधक .गुड्स उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जोधपुर व जयपुर तथा मण्डल वाणिज्य प्रबंधक.जयपुर तथा वाणिज्य विभाग के विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
श्री गौरव गौड़़ ने परिचालन विभाग में कार्य करते हुये ट्रेनों के समयबद्ध संचालन पर विशेष ध्यान दिया तथा माल लदान को बढाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है। वाणिज्य विभाग में श्री गौरव गौड़़ ने यात्री सुविधाओं पर तथा आय बढाने के कार्यों पर महत्वपूर्ण कार्य किया। श्री गौरव गौड़़ ने चीन में हाई स्पीड ट्रेन से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
----------
मृत पक्षियों के नमूने लेने व निस्तारण के समय पीपीई किट का प्रयोग करें- सरकारी निर्देश
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 15 जनवरी 2021.
पशुपालन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार एवीएन इन्फ्लूएंजा वायरस से पक्षियों में होने वाले अतिसंक्रमण रोग के जूनोटिक महत्व एवं इस रोग के कुक्कुट व्यवसाय पर होने वाले संभावित दुष्प्रभावों के मध्यनजर इस रोग के पोल्ट्री फार्मों एवं अन्य स्थानों पर पक्षियों की असामान्य मृत्यु होने की स्थिति में रेण्डम नमूने एकत्रित किये जाये। प्राप्त नमूनों को अविलम्ब ओआईई रेफरेंस लैबोरेटरी को भिजवाये जाने हेतु नमूने एकत्रित करने एवं लैब तक पहुंचाने के दौरान पशुपालन विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारी आवश्यक पीपीई किट का उपयोग करेंगे तथा किट के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय रखते हुए पशुपालन विभाग के कर्मचारी, स्थानीय प्रशासन, निकाय, वन विभाग आदि के द्वारा जैव सुरक्षा के सम्पूर्ण उपाय अपनाते हुए मृत पक्षियों का निस्तारण करेंगे। 00
------
शीत व शीतलहर से बचें. लक्षण और उपचार- सावधानी बरते-जान का भी खतरा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 15 जनवरी 2021.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जन साधारण को शीत व शीत लहर से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियां दी जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल ने बताया कि शीत लहर से प्रभावित रोगियों को समय पर उपचार देने की कार्यवाही चिकित्सालयों में की जायेगी। रैन बसेरों में रहने वाले व्यक्तियों की चिकित्सा सुविधा हेतु चिकित्सा दल का गठन कर समय-समय पर रैन बसेरों में ठहरने वालों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जायेगी।
* शीत लहर से बचाव -शीत लहर के लक्षणः*
शीत लहर से प्रभावित रोगियों के लक्षण में शरीर का ठंडा पड़ जाना, शरीर का सुन्न पड़ना, नाड़ी का धीमा व मंद पड़ जाना, रोये खड़े हो जाना व श्वसन तेज चलना आदि होने पर शीत लहर के लक्षण माने जायेंगे। शीत लहर से प्रभावित रोगी को समय पर उपचार नहीं मिलने से रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।
शीत लहर बचाव के उपायः शीत लहर से बचने के लिये जहां तक हो सके घर के बाहर कार्यों के लिये दिन में निकले, स्वयं को व बच्चों को उपलब्ध ऊनी कपड़ों से ढ़कें, फुटपाथ पर रहने वाले भ्रमण शील जातियां जैसे भिखारी, गाड़िया लुहार आदि रात्रि मे रैन बसेरा, सार्वजनिक भवन व धर्मशालाओं में रहे तथा खुले स्थान पर न सोये। रात्रि में बाहर कार्य करना, रहना आवश्यक हो तो अपने पास अंगीठी, आवश्यक लकड़ी व कूडा करकट जलाकर अलाव लगाकर तापने की व्यवस्था करे।
शीत लहर में अधिकतर गर्म भोजन का सेवन करे और खाद्य पदार्थ जैसे गुड, तिल, चिकनाई, चाय, काॅफी आदि का सेवन करे। शारीरिक श्रम अधिक करे, हो सके तो सुबह व्यायाम करे, शरीर पर तेल की मालिश करे। जिस व्यक्ति को शीत, शीत लहर का प्रभाव पड़ जाये, उसे तत्काल कम्बल, रजाई आदि से ढ़के। पास में अंगीठी, हीटर आदि लगाए, कमरे में ताजा हवा का रास्ता बंद न करे, गर्म पेय पदार्थ गुड, चाय, चिकनाई, काॅफी, तेल का अधिक उपयोग करे।
गर्म पानी की थैली उपलब्ध हो तो उससे सेक करे, इसके पश्चात पास के चिकित्सालय में दिखाए, जहां तक हो सके गर्म पानी से नहाए। शीत, शीत लहर से प्रभावित होने पर व्यक्ति को शीघ्र ही नजदीकी चिकित्सा संस्थान में उपचार हेतु ले जाये या ले जाने की सलाह दे।
** विशेष रूप से कोविड-19 के बचाव हेतु लोगों को साबुन से हाथ धोने, चेहरे को ढ़कते हुए मास्क लगाने, सामाजिक दूरी पर रहने का पालन करने एवं इससे संबंधित समस्त गाईडलाईन का पालन करने की जानकारी दी जाये।
----------
श्रीगंगानगर जिला सर्तकता समिति की बैठक- लोगों की परिवेदनाएं सुनें और नियमानुसार निपटाएं।
* करणीदानसिंह राजपूत*
मुख्यमंत्री जनसुनवाई को लेकर संवेदनशील
नागरिकों की परिवेदना को गंभीरता से सुन कर निपटारा करेः- जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर, 14 जनवरी 2021. जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर बहुत संवेदनशील है। जिन अधिकारियों के पास कोई भी नागरिक अपनी परिवेदना लेकर आता है तो उसे गंभीरतापूर्वक सुनने के साथ-साथ नियमानुसार प्रकरण का निपटारा करे, जिससे परिवादी को राहत मिल सके।
जिला कलक्टर श्री वर्मा गुरूवार को कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरणों की एक-एक कर सुनवाई की तथा कई प्रकरण निस्तारित करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को प्रकरण निपटाने के निर्देश दिये। श्रीगंगानगर मुख्यालय पर राजकीय आवासों में अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे व्यक्तियों से आवास खाली करवाने संबंधी प्रकरण में एसडीएम व आयुक्त नगरपरिषद ने बताया कि आवासों का सर्वें किया जा चुका है तथा अन्य विभागों से समन्वय रखते हुए जल्द ही कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिला कलक्टर ने आगामी बैठक से पूर्व इस प्रकरण को निस्पादित करने के निर्देश दिये।
श्री वर्मा ने सादुलशहर क्षेत्र में 14 बीघा नहरी भूमि के नियम विरूद्ध अकृषि में किये जाने संबंधी प्रकरण में सुनवाई करते हुए पूरे प्रकरण की एडीएम प्रशासन से जांच करवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार गांव 13 जेड में अतिक्रमण की शिकायत पर जिला कलक्टर ने आगामी सात दिवस में पुलिस की मद्द से हटाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव राजपुरा पीपेरन में खातेदारी संबंधी प्रकरण की सुनवाई की गई। इस संबंध में एसडीएम सूरतगढ़ ने बताया कि सूरतगढ़ क्षेत्र में चकबंदी का कार्य चल रहा है। उसी के अनुरूप प्रकरण का निपटारा होगा।
बैठक में गांव 14 एलएनपी में निर्माण विकास कार्यों की अनियमिता संबंधी शिकायत पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त अवधि में लगभग 135 निर्माण विकास कार्य हुए थे, जिनमें से 24 लाख से अधिक की राशि की वसूली की जा चुकी है। पंचायती राज अधिनियम में कार्यवाही विचाराधीन है। गांव सिद्धवाला में अतिक्रमण की शिकायत थी, अतिक्रमण हटा देने के कारण प्रकरण को ड्राप कर दिया गया। अनूपगढ़ क्षेत्र में 80 जीबी के किसान द्वारा भारतमाला सड़क में आई भूमि में कुछ भूमि का मुआवजा शेष रहने के प्रकरण पर सुनवाई हुई। इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि पूर्व में नोटिफिकेशन के पश्चात अगर किसी काश्तकार की किसी बीघे में थोड़ी भूमि सड़क मार्ग में आई है, तो संबंधित एसडीएम एनएचआई के पीडी से बातचीत कर संबंधित किसान की सड़क में आई भूमि की सीधी रजिस्ट्री एनएचआई के नाम करवाकर किसान को भुगतान करवा सकते है।
बैठक में जल संसाधन विभाग, सूरतगढ़ तहसील के रंगमहल क्षेत्रा तथा 1एनडी अनूपगढ़ से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। केसरीसिंहपुर में वार्ड नम्बर 10 में आम सड़क पर अतिक्रमण संबंधित प्रकरण की सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर ने एसडीएम करणपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत 15 ए में खड़वन्जा सड़क निर्माण की मजदूरी के भुगतान संबंधी प्रकरण में संबंधी को भुगतान होने के कारण व 50 आरबी में अतिक्रमण हटाने संबंधी प्रकरण निस्पादित किये गये।
आज पहुंचेगी कोविड-19 वैक्सीन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के लिये कोविड-19 बचाव की वैक्सीन प्राप्त करने के लिये जिले की टीम जयपुर गई हुई है तथा वैक्सीन लेकर गंगानगर पहुंचेंगे। जिला कलक्टर श्री वर्मा ने जिले के जिन सात स्थानों पर कोविड-19 के टीके लगाये जाने है, संबंधित एसडीएम को निर्देश है कि वैक्सीन पहुंचने के पश्चात वैक्सीन स्टोर के स्थान की पर्याप्त सुरक्षा की जाये।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादुलशहर, रायसिंहनगर, सूरतगढ, पदमपुर, करणपुर तथा अनूपगढ़ में टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्धारित स्थलों का निरीक्षण करने व व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिये। जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 से प्रारम्भ होगा। एक सेन्टर पर लगभग 100 पंजीकृत फ्रंटलाईन वाॅलिंटियर को वैक्सीनेशन दी जायेगी।
बैठक में प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना को लेकर जिन किसानों को पटवारी से फसल बुवाई प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, जो किसान प्रमाण पत्रा मांग रहे है, उन्हें गिरदावरी के अनुरूप प्रमाण पत्र दिये जा सकते है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
---------
राजस्थानी रा मानीता साहित्यकार मनोज कुमार स्वामी रो परिचय अर पोथियां
मनोज कुमार स्वामी राजस्थानी भाषा री मान्यता सारूं आपरै जीव नै जितरो तोड़्यो मरोड़्यो, उण रो बखान करण वास्ते कई दिन चाईजै।पण अठै परिचय देवण री कोसिस करीजी है- करणीदानसिंह राजपूत-
मायड़ भासा राजस्थानी री संवैधानिक मान्यता सारू संकळपित‘ संघर्ष मांय सामल।
ऽ कन्या भू्रण हत्या रोकण सारू संकळपित गर्भस्थ शिशू संरक्षण समिति मांय सामल।
ऽ रंगमंच सूं जुड़ाव, साक्षरता, जनचेतना नाटकां रो स्थापित मंचा अर नुक्कड़ नाटकां रो मंचन।
ऽ ‘‘गांव की गळी-गाळी‘‘ अर ‘‘कफन’’ रो मंचन घणों सराइज्यो।
ऽ दूरदर्शन रै कल्याणी कार्यकम मैं ‘‘द्रोपदी’’ फीचर मांय अभिनय।
ऽ सन् 1982 सूं आकाशवाणी केन्द्र सूरतगढ़ सूं लगो लग कहाणी पाठ अर लिख्योड़ै नाटकां रो प्रसारण। जिणां मांय ‘‘कुवारो’’ नाटक तो सो सूं बैसी बार प्रसारित।
ऽ कहाणी ‘‘औसर’’ पर भगवान दास शर्मा रै निर्देसण मांय बणी टेली फिलम, ’ओसर द पार्टी आफ डेथ’ श्रेष्ठ कथानक सूं पुरस्कृत।
ऽ बाल नाटकां री पोथी ‘‘ तांतड़ै रा आसूं’’ पर राजस्थान सरकार रो ’’ राजस्थानी भासा साहित्य एंव सुस्कृति अकादमी बीकानेर संू, ‘‘बाल साहित्य पुरस्कार 2006।’’
स्वर्गीय कुरड़ाराम ढिल राजस्थानी साहित्य सम्मान ( बरवाली- नोहर) स्वर्गीय नानूराम संस्कर्ता राजस्थानी साहित्य सम्मान (लूणकरणसर- बीकानेर)
सुरजाराम जारीवाला राजस्थानी सृजन-सम्मान (श्रीगंगानगर
अमेरिका री संस्था 'राना' रो पदमश्री कन्हैया लाल सेठिया राजस्थानी साहित्य सम्मान( समारोह स्थल जोधपुर-राजस्थान)
---------------
ऽ जागती जोत, राजस्थली, माणक, बिणजारो, नैणसी, हथाई, लीलटांस, अपरन्च, कथैसर, दिल्ली प्रेस युगपक्ष, सीमां संदेश, सूं लगो लग रचनावं रो प्रकासन।
ऽ मायड़ भासा सारू, 30 बरसां सूं पखवाड़ियै अखबाकर ‘‘सूरतगढ़ टाईम्स’’ रो प्रकासण।
ऽ पंजाब केसरी जालंधर सारू 22 बरसां स्यूं संवाद प्रेसण।
ऽ खास -मायड़ भासा राजस्थानी मांय देस मांय पैली बारी 10 दिना ताई रामलीला रौ सफल मंचन
छप्योड़ी पोथी
1. तांतड़ै रा आसूं ः- राजस्थानी नाटक संग्रै
2. काचो सूत ः- राजस्थानी कहाणी संग्रै
3. बेटी ः- राजस्थानी कविता संग्रै
4. रिचार्ज ः- राजस्थानी नाटक संग्रै
5. इमदाद ः- राजस्थानी कहाणी संग्रै
6. किंया...!! ः- राजस्थानी कहाणी संग्रै
7. खैचळ अर खैचळ ः- राजस्थानी आत्मकथा
8. नाव अर जाळ ः- राजस्थानी उल्थौ
उपन्यास मछुआरे (चेम्मीन)
लेखक पिल्लैई शिव शंकर
9. रामलीला राजस्थानी माय:- नाटक
10. टोपां-टोपां जूण ः- राजस्थानी उल्थौ
उपन्यास कतरा-कतरा जिदगीं -
लेखक यादवेन्द्र शर्मा चंद्रछपणै री अडीक में हिन्दी सूं राजस्थानी मांय उल्थौ
ऽ तिरस्कृत - सूरजपाल चौहान
ऽ संतप्त - सूरजपाल चौहान
---------------------------------------
![]() |
मनोज कुमार स्वामी अर जोड़ायत गंगादेवी |
ठिकाणों:- पुराणो बस स्टैण्ड, सूरतगढ़़,335804,
जिला श्रीगंगानगर ‘राजस्थान’,
कानाबातीः 9414580960.
ईमेल पता. manojswami2011@gmil.com
.*********
Up date 15-12-2018.
गुरुवार, 14 जनवरी 2021
संपूर्ण राजस्थान में बर्ड फ्लू की महत्वपूर्ण सूचना.अभी पढें.देरी न करें
बर्ड फ्लू की सूचना चिकित्सा विभाग को देनी होगी
श्रीगंगानगर, 14 जनवरी 2021.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार संयुक्त निदेशक पशुपालन गंगानगर एवियन इन्फ्लूएंजा ए एच 5 (बर्ड फ्लू) इन्फ्लूएंजा रोग के पक्षियों से मानव संचार की संभावना के मध्यनजर बचाव व रोकथाम के लिये बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्रों की सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीगंगानगर को दैनिक रूप से उपलब्ध करवानी होगी। जिससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय रहते अपेक्षित कार्यवाही की जा सके। रोगी, मृत पक्षियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों के इन्फ्लूएंजा लाईक इलनेस लक्षण यथा बुखार, खांसी, जुकाम, गला खराब आदि होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित किया जाये ताकि बर्ड फ्लू संभावित रोगी का अविलम्ब जांच व उपचार किया जा सके।
कौओं की असामान्य मृत्यु के संबंध में
बर्ड फ्लू रोग का नियमित आंकलन होगा
पशुपालन विभाग राजस्थान जयपुर के अनुसार प्रदेश में विगत दिवसों में कौओं की असामान्य मृत्यु तथा इनके निदान, नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को भिजवाए गये थे, जिनकी प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर इनमें एच5 एविएन इन्फ्लूएंजा वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बर्ड फ्लू वायरस से होने वाला पक्षियों का अतिसंक्रमक रोग है, इसमें पक्षियों में 100 प्रतिशत तक मृत्युदर हो सकती है। यह रोग मुख्यतः मुर्गियों और टर्की में होता है। बतख, वाटर फाउल, प्रवासी पक्षियों व अन्य पक्षियों में एविएन इन्फ्लूएंजा वायरस का संक्रमण होने से रोग फैलता है। वायरस रोगी पक्षी की लार, नाक, आंख के स्त्राव व बीट में पाया जाता है। रोगी पक्षी या संक्रमित वस्तु के सीधे सम्पर्क में आने से यह रोग फैलता है। रोग के संक्रमण पर तीन से पांच दिन में लक्षण दिखाई देते है। अचानक अधिक संख्या में पक्षियों की मृत्यु पक्षी सुस्त होकर खाना पीना बंद कर देते है। अण्डा उत्पादन में अत्यधिक कमी, पक्षी को तेज जुकाम, नाक, आंख के स्त्राव, पक्षी के सिर व गर्दन पर सुजन, कलंगी व लटकन पर सुजन व नीलापन दिखाई देता है। पशुपालन विभाग के निर्देशानुसार जिले में पशुपालन विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकाय, वन तथा अन्य समबद्ध विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर स्थितियों का नियमित आंकलन करते हुए कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करें।00