रविवार, 29 जुलाई 2018

हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-फिरोजपुर एक्सप्रेस शुरू: निहालचंद व रामप्रताप द्वारा हरी झंडी

श्रीगंगानगर, 29 जुलाई 2018.पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद के अथक प्रयासों से विस्तारित फिरोजपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस गाडी को रविवार को हनुमानगढ जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर फिरोजपुर के लिए रवाना किया गया। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद, जल संसाधन मंत्री डॉ0 रामप्रताप व मण्डल रेल प्रबन्धक श्री ए.के. दुबे व अन्य जनप्रतिनिधियों ने हनुमानगढ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से सुबह 11.20 बजे गाडी संख्या 14602 को फिरोजपुर प्रस्थान के लिए हरी झण्डी दिखाई तो रेल यात्रियों की खुशी का ठिकाना नही था। बडी संख्या में इलाके के गणमान्य नागरिक इस मौके के साक्षी बने। गाड़ी रवानगी के मौके पर सांसद श्री निहालचंद, जल संसाधन मंत्रा डॉ0 रामप्रताप व मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेल में सवार होकर श्रीगंगानगर तक की यात्रा की। 


इस अवसर पर श्री निहालचंद ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम इलाके की जनता को ज्यादा से ज्यादा रेल सुविधाएं  उपलब्ध करवा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही हनुमानगढ व सादुलशहर की जनता को दिल्ली के लिए रेल सेवा दिलवाने के प्रयास चल रहे है। इसके लिए बठिण्डा से दिल्ली के बीच चलने वाली किसान एक्सप्रेस को वाया संगरिया, हनुमानगढ व सादुलशहर, श्रीगंगानगर तक विस्तारित करवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर दिया गया है। उन्होने कहा कि बीकानेर से लम्बी दूरी की अन्य गाडियों को वाया हनुमानगढ-श्रीगंगानगर तक विस्तारित करवाने के लिए भी प्रयास चल रहे है। जल्द ही इलाके के लोगों को खुश खबरी मिलेगी। हनुमानगढ-फिरोजपुर गाडी संख्या 14602 के 11.55 बजे सादुलशहर स्टेशन पहुंचने पर वहां मौजूद बडी संख्या में नागरिकों ने श्री निहालचंद, डॉ0 रामप्रताप व मण्डल रेल प्रबन्धक को माला पहनाकर उनका सम्मान किया व इस गाड़ी को विस्तारित करवाने के लिए आभार जताया। इस मौके पर सादुलशहर रेलवे स्टेशन पर उत्सव का सा माहौल दिखाई दिया। 


जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि विस्तारित की गई यह गाड़ी सादुलशहर  मंडी वासियों के लिये किसी तोहफे से कम नही है। यह मंडी पहली बार रेलमार्ग से पंजाब के विभिन्न स्टेशनों से जुड़ गई है। उन्होने बताया कि  हनुमानगढ़ जंक्शन से रवाना होने के बाद यह गाड़ी 11.55 बजे सादुलशहर, 12.30 बजे श्रीगंगानगर, दोपहर 1.26 बजे अबोहर, 1.45 बजे चूड़ीवाला धन्ना, दोपहर 2 बजे खुईखेड़ा, 2.22 बजे फाजिल्का, 2.40 बजे लाधुका, सायं 3 बजे जलालाबाद, 3.24 बजे गुरूहरसहाय, सायं 4.03 बजे फिरोजपुर सिटी होते हुए सायं 4.35 बजे फिरोजपुर कैन्ट पहुंचेगी। फिरोजपुर कैन्ट से यह गाड़ी प्रतिदिन सायं 5.10 बजे रवाना होकर प्रातः 8.55 बजे श्रीगंगानगर, 9.22 बजे सादुलशहर व प्रातः 10.20 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचा करेगी। 


गाड़ी की रवानगी के अवसर पर श्री बलवीर बिश्नोई श्रीमती दयमन्ती बेनीवाल, श्री गुलाब सींवर, श्री अरूण खिलेरी, रेलवे के सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री जितेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता/उत्तर श्री राजू माथुर, सहायक अभियन्ता हनुमानगढ श्री संदीप जांगडा, सहायक अभियन्ता श्रीगंगानगर श्री अवधेश मीणा, सहायक यांत्रिक अभियन्ता श्री अमरदेव व स्टेशन अधीक्षक श्री मदन सिंह सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

****************





यह ब्लॉग खोजें