मंगलवार, 29 मई 2018

एसीबी ने सफाई निरीक्षक को चार हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने मंगलवार 29-5-2018 को यह सफलता हासिल की।

एसीबी की गिरफ्त में नगर निगम का सफाई निरीक्षक लक्ष्मीचन्द।


जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी)  ने जोधपुर नगर निगम के एक सफाई निरीक्षक को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। सफाई निरीक्षक ने   यह राशि परिवादी के भवन निर्माण को चालू रखने की एवज में मांगी थी।


 सफाई निरक्षक को पकड़ा…


- एसीबी के पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि सरदारपुरा में वार्ड 31 के सफाई  निरीक्षक लक्ष्मीचन्द ने सरदारपुरा ए रोड निवासी दिनेश परिहार से उसके भवन निर्माण को बगैर किसी बाधा के चालू रखने की एवज में चार हजार रुपए की मांग की। परिवादी की ओर से एसीबी में दर्ज शिकायत की पुष्टि हो जाने के पश्चात आज एसीबी की टीम ने ट्रैप का प्लान तैयार किया।


- आज सुबह सफाई  निरीक्षक लक्ष्मीचन्द ने दिनेश परिहार को कल्पतरू सिनेमा हाल के निकट स्थित निगम के फायर ब्रिगेेड कार्यालय के बाहर रिश्वत की राशि लेकर बुलाया। दिनेश ने उसे चार हजार रुपए थमाए। पैसे लेकर लक्ष्मीचन्द ने जैसे ही अपनी जेब में डाले एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


यह ब्लॉग खोजें