बुधवार, 20 सितंबर 2017

सीमा सुरक्षा बल और वायुसेना की महिला केमल सफारी का संदेश


श्रीगंगानगर, 20 सितम्बर। सीमा सुरक्षा बल एवं भारतीय वायुसेना की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाली महिला केमल सफारी श्रीगंगानगर पहुंची। प्रातः 9.30 बजे जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम, बीएसएफ के डीआईजी सेवानिवृत श्री सुभाषचंद्र घाटपण्डे, कमाण्डेंट श्री कुलवंत कुमार, नगरपरिषद के सभापति श्री अजय चांडक तथा श्री प्रहलाद राय टॉक ने हरी झण्डी दिखाकर केमल सफारी को रवाना किया। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ किये गये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के आगे बढ़ाने एवं जनजाग्रति के लिये महिला केमल सफारी का आयोजन किया गया, जो गत दिनों से विभिन्न शहरों, गांवों से होते हुए श्रीगंगानगर पहुंची है। बीएसएफ ग्राउंड में शहर के गणमान्य नागरिक, महिलाएं तथा छात्रा वर्ग उपस्थित थे। भारत माता की जयघोष से वातावरण गुंजायमान हुआ। महिला केमल सफारी को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। बीएसएफ ग्रांउड से केमल सफारी रवाना होकर श्रीगंगानगर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम का समापन होगा। 




यह ब्लॉग खोजें