शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

आपातकाल 1975 के बंदियों को पेंशन सुविधा देने की मांग: मुख्यमंत्री को ज्ञापन

सूरतगढ 11 अगस्त।आपातकाल लोकतंत्र सेनानी महावीर प्रसाद तिवाड़ी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मांग की है कि आपातकाल 1975-77 में बंदी रहे जिन लोगों को पेंशन नहीं मिली है, उनकी पेंशन शुरू करवाई जाए।तिवाड़ी ने उपखंड अधिकारी के मार्फत यह ज्ञापन 10 अगस्त को भिजवाया है। इसमें सूरतगढ़ के शांति भंग में बंदी रहे लोगों के नाम है । इन को पेंशन नहीं मिल रतहसीलदार व चालक को रिश्वत लेने में एसीबी ने गिरफ्तार किया: तहसीलदार व चालक को रिश्वत लेने में एसीबी ने गिरफ्तार किया: 

यह ब्लॉग खोजें