सोमवार, 22 मई 2017

आपातकाल लोकतंत्र सेनानी मेघराज बंम आदि की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से पहली बार सीधी वार्ता

पाली 22-5-2017.

आपातकाल लोकतंत्र सेनानी मेघराज बम, चंद्रशेखर भायल व अरविंद गुप्ता राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिले और आपातकाल में CRPC में जेलों में बंद रहे सेनानियों को भी पेंशन व अन्य सुविधाएं देने की मांग रखी। मुख्यमंत्री को इस बाबत एक ज्ञापन भी दिया गया।  लोकतंत्र एवं
पाली के भाजपा जिला अध्यक्ष करण सिंह जी ने सभी का नेतृत्व किया।
राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक मदन जी राठौड़ के साथ समस्याओं को लेकर मिलना हुआ।
मुख्यमंत्री ने पूरी बात सुनी और आश्वस्त किया की आपका काम शीघ्र ही करेंगे।
लोकतंत्र सेनानियों ने मुख्यमंत्री को  गुलदस्ता भेंट कर और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।
 मेघराज जी बंब के अथक प्रयास से राजस्थान में पहली बार मुख्यमंत्री  महोदय से आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों की भेंट हुई।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अलग जी मंदिर में पधारी थी।

विदित रहे कि राजस्थान विधानसभा में आपातकाल 1975 के सीआरपीसी बंदियों को भी पेंशन व सुविधाएं देने के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा गया था।उसके बाद राजस्थान सरकार ने एक समिति का गठन किया जो विभिन्न राज्यों में व राजस्थान में अध्ययन कर शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी। उस कमेटी में श्याम सिंह राजपुरोहित आईएएस अध्यक्ष हैं व गौरव चतुर्वेदी एवं ईश्वर मोटवानी सदस्य हैं। समिति के सदस्य विभिन्न राज्यों का दौरा कर लौट आए हैं और आशा की जाती है कि 1 सप्ताह के अंदर अंदर रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत कर दी जाएगी।

आज जयपुर में आपातकाल लोकतंत्र सेनानी संगठन के गिरिराज अग्रवाल सुरेश जी आदि ने आपातकाल में सीआरपीसी धाराओं में बंद रहे लोगों को पेंशन व अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग की व दस्तावेज समिति के माननीय दो सदस्यों को सौंपे ।

(प्रस्तुतकर्ता करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ, आपातकाल लोकतंत्र सेनानी)


  

यह ब्लॉग खोजें