बुधवार, 9 सितंबर 2015

दुष्कर्म आरोप में फंसे ईओ राकेश मेंहदीरत्ता के मेडिकल प्रमाणपत्रों की जाँच होगी:


जयपुर पुलिस अनूपगढ़ से रिकार्ड ले गई:
स्पेशल रिपोर्ट- करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़, 9 सितम्बर।
दुष्कर्म आरोप के मुकद्दमें में फंसे नगरपालिका के ईओ राकेश मेंहदीरत्ता की तलाश तेज हो गई है तथा अब उसकी मेडिकल छुट्टियां आगे बढऩे की संभावना नहीं लगती। सिंधी कैंप थाना पुलिस जयपुर के दल ने अनूपगढ़ नगरपालिका में हाजिरी रजिस्टर,अवकाश के लिए दिए प्रार्थना पत्रों व चिकित्सा प्रमाणपत्रों का अवलोकन किया।
पुलिस अवकाश के लिए दिए प्रार्थनापत्रों व मेडिकल प्रमाणपत्रों को साथ ले गई। पुलिस मेडिकल प्रमाणपत्रों की जाँच करवाएगी।
राकेश मेंहदीरत्ता को जब मुकद्दमा होने का मालूम पड़ा तब से वे अवकाश पर चल रहे हैं। राकेश मेंहदीरत्ता 15 व 17 अगस्त को पालिका में आए और पुन: 15 सितम्बर तक अवकाश पर चले गए।
अब 15 सितम्बर से आगे मेडिकल अवकाश संभव नहीं लगता लेकिन किसी अन्य चिकित्सक से ईलाज शुरू कराए जाने के नाम पर पुन: अवकाश लेने की कोशिश की जा सकती है। यह होशियारी ईओ मेंहदीरत्ता कर सकता है।

यह ब्लॉग खोजें