गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

ठाकुरजी को छप्पन भोग.पूजा अर्चना.बीरमाना में आयोजन.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़। गोवर्द्धन पूजन पर्व दिवस पर बीरमाना गांव में ठाकुरजी को पूजा अर्चना के साथ छप्पन भोग कराया गया। यह पूजन सेवटा परिवार की ओर से राधाकृष्ण मंदिर में कराया गया।

 बलवीर सेवटा व हंसराज सेवटा की ओर से कराया गया। इस पूजन में सूरतगढ़ निवासी  इसी परिवार के श्रीभगवान सेवटा व अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूजन श्री आत्मा राम व युधिष्ठर जोशी ने विधिवत सम्पन्न करवाया।




इस अवसर पर प्रकृति और परोपकार के संदेश से ओतप्रोत गोवर्धन पूजा की प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और प्रेम का वास हो, प्रदेशवासियों को लाभ मिलने की शुभ कामनाएं की गई। बताया गया कि यह पावन पर्व हमें प्रकृति के प्रति श्रद्धा, सहयोग और सेवा की भावना का स्मरण कराता है। ०0०









०0०

यह ब्लॉग खोजें