राठी स्कूल के 15 कक्षा कमरे ध्वस्त किए जाएंगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 12 अगस्त 2025.
सेठ रामदयाल राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 15 क्लास रूम बहुत क्षतिग्रस्त हालत में है जिनको तोड़ा जाकर नया निर्माण करवाया जाएगा।यह आदेश 11 अगस्त को जारी हुए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुष्करलाल खत्री ने बताया कि ये 15 क्लासरूम लगभग सन् 1956 के बने हुए हैं जिनकी हालत खराब हो चुकी है,इनको जमींदोज कर नए कमरे बनवाए जाएंगे।०0०