सूरतगढ़ 30 जुलाई 2025.
कांग्रेस व एन एस यू आई के द्वारा राजस्थान की सरकार और शिक्षामंत्री मदन दिलावर के विरुद्ध नारे लगाते हुए रात को सड़कों पर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के सूरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया,युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता योगेश मेघवाल,प्रिंसिपल राकेश राठी,सतपाल वर्मा, माकपा के मदन ओझा, आप के राधेश्याम उपाध्याय और छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने भगतसिंह चौक पर शहीद भगतसिंह की स्मारक पर जलती मोमबत्तियां लगाई। वहां से नारे लगाते सुभाष चौक पर पहुंचे और वहां पर नेताजी सुभाष की प्रतिमा पर जलती मोमबत्तियां लगाई। सुभाष चौक पर झालावाड़ के पिपलोदी में स्कूल भवन की छत गिरने से छात्रों की मौत पर शोक प्रगट करते हुए सुभाष चौक पर मौन श्रद्धांजलि दी गई। ०0०
०००