मंगलवार, 6 मई 2025

समस्त मीडिया:एकदम ताजा एडवाइजरी.



* करणीदानसिंह राजपूत *
दि. 6 मई 2025.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी मीडिया एडवाइजरी। संवेदनशील जानकारियों को साझा करने से बचे। जो जनहित में नहीं तो उनके नेगटिव प्वाइंट से बचे। मानवीय संवेदनाओं और राष्ट्र के लिए विशेष हालातों से निपटने के लिए पूर्व तैयारियों की जानकारी, सावधानीपूर्वक जारी करें। रक्षा अभियानों एंव सुरक्षा बलों की आवाजाही के संबंध में लाइव कवरेज दिखाने से परहेज करें। मॉकड्रिल एवं ब्लैकआउट को सकारात्मक और जागरूकता परिपेक्ष्य में लें।०0०





x

यह ब्लॉग खोजें