सूरतगढ़:ट्रैफिक असुरक्षित हालात. नो कंट्रोल.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 अप्रैल 2025.
देश के हालात पर अचानक सड़कों पर निकलना हो तो हर सड़क पर बाधाएं और ट्रैफिक पुलिस का नो कंट्रोल सिस्टम। हर सड़क पर जहां चाहें कारें खड़ी करें लेकिन ट्रैफिक पुलिस की ओर से हटाने की कोई सिटी बजती सुनाई नहीं देती। ऐसे हालात बिगाड़े हैं कि फुटपाथ पट्टी से बाधा नहीं हटवाते जिनके कारण वृद्ध बच्चे महिलाएं पैदल चलने की परेशानी और सड़क पर चलें तो मोटर वाहनों से खतरा। प्रशासन को अचानक सड़कें साफ चाहिए तो फिर घंटों तक तो खुली नहीं मिल सकती।
* ट्रैफिक पुलिस की छूट है कि बिना नंबरों की कारें मोटर साईकिलें,लालपट्टी लगाई कारें चल रही हैं और इनमें सवार होकर कोई अपराध कर निकले तो फिर पकड़ना ही मुश्किल। ट्रैफिक पुलिस का रिकॉर्ड देखा जाए तो पोल और ड्युटी की लापरवाही सामने आएगी। इन पर ट्रैफिक पुलिस की मेहरबानी या छूट का रवैया क्यों है?
* चौंकाने वाली लापरवाही यह है कि जहां ट्रैफिक पुलिस मौजूद उस महाराणा प्रताप चौक,
रेलवे रोड,बीकानेर रोड, तहसील चौराहे पर ये वाहन निकलते हैं और बीकानेर रोड बीच में खड़े होते हैं। कार मालिक खरीदारी करते हैं चाटपकोड़ी खाते हैं। घंटों तक खड़े रहें तो भी कोई नहीं कहता, पास में घूमती रहती है ट्रैफिक पुलिस। जैसे हालात कर रखें हैं उसमें कोई भी बड़ा अपराध, बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ट्रैफिक पुलिस क्या करती है यह महाराणा चौक,सुभाष चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों के स्क्रीन पर देखा जा सकता है जिनका कंट्रोल सिटी थाने में थानाधिकारी के कक्ष में है।
* वर्तमान हालात के समय ऐसे अवैध वाहनों से कुछ भी हो सकता है। इसलिए ऐसे वाहनों को सीज किया जाए चाहे फिर उसमें कोई भी सवार हो नेता या बदमाश। इस समय तो एक मिनट की लापरवाही भी नहीं होनी चाहिये।०0०
०0०