* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 13 अप्रैल 2025.
* पुष्करणा भवन में शुक्रवार 13 अप्रैल को विप्र फाउंडेशन एवं विप्र युवा फाउंडेशन की ओर से "विप्र गौरव" सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
*कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना के साथ हुई।
* विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष धनसुख तावणिया मुख्य अतिथि और जिला अध्यक्ष मदन जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मंच पर आरती शर्मा, सुरेश मिश्रा, महावीर भोजक, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष प्रेम सारस्वत, जगदीश जोशी, महेन्द्र पुरोहित, हनुमान जोशी, मोहन खंडेलवाल और मनीराम उपाध्याय आदि
विराजमान थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदन भोजक ने कहा कि समाज को शिक्षा और राजनीतिक क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि धनसुख तावणिया ने अपने वक्तव्य में बताया कि विप्र फाउंडेशन का मुख्यालय कोलकाता में है और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील ओझा के नेतृत्व में यह संस्था देशभर में विप्र समाज के उत्थान हेतु अनेक प्रकल्प चला रही है। संस्था द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विप्र विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाती है तथा विप्र समाज के युवाओं को व्यापारिक प्रतिष्ठानों और फैक्ट्रियों में अवसर दिलवाने हेतु प्रेरित किया जाता है।
आरती शर्मा और सुरेश मिश्रा ने भी समाज के उत्थान के लिए प्रेरक विचार रखे।
इस समारोह में सूरतगढ़ के विप्र भामाशाहों व समाज के अग्रणी व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में डा. जी.डी. शर्मा, जयंत व्यास, डॉ.उग्रसेन सारस्वत, स्वाति विकास मिश्रा, डा. भावित, डॉ.आनंद तावणिया, डॉ रश्मि, डॉ.तरुण तावणिया, डा. विकास ओझईया, अंकित शर्मा, पूनम तावणिया, लक्ष्मण शर्मा, सत्यनारायण, जगदीश जोशी, चन्द्रशेखर ओझा,दीपचंद जाजड़ा, पवन तावणिया, पार्षद भारत भूषण उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य विप्रजनों के नाम शामिल रहे।
* इस कार्यक्रम में रोटेट इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व टैगोर ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुशील जेटली ने 1 लाख 2 हजार का आर्थिक सहयोग विप्र फाउंडेशन मुख्य शाखा को दिया।इस मौके पर रोटेट इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट चेयरमैन संजय कौशिक भी सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम के अंत में विप्र फाउंडेशन सूरतगढ़ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों व समाजबंधुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हमारा पहला प्रयास था, जिसमें आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में पवन भोजक, नीरज पाराशर, मोहन पंडित, केशव महर्षि, शिवशंकर ओझा, अमित पारीक, विपुल दीक्षित, रामनिवास फोसरी, शशिकांत शर्मा, विष्णु मिश्रा, नवल शर्मा, शिव शर्मा, मोहित जेतली, मंगल देरासरी, उमेश मुद्गल, महेश भोजक, रवि राजपुरोहित, अनिल राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में विप्र फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे। मंच का संचालन कार्यक्रम प्रभारी मदन ओझा महावीर भोजक ने किया।०0०
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से मान्यता आजीवन)
सूरतगढ़.
94143 81356.
*****
****