रविवार, 11 जुलाई 2021

सूरतगढ़ में पानी में आग! लोग पानी का टैंकर ₹500 में मंगवाने को मजबूर

 


*  करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 11 जुलाई 2021.

जलदाय विभाग के होते हुए पानी का गंभीर संकट पूरे शहर में हाहाकार मचा है।सर्दी गर्मी हर मौसम में  एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की व्यवस्था रही है जिसे कभी सुधारने की चेष्टा नहीं हुई। पहले प्रतिदिन पानी मिलता था लेकिन पिछले 12 सालों से अनेक वार्डों में पानी का वितरण एक दिन छोड़कर होने लगा।

बहुत कम पानी की सप्लाई और गर्मी आते ही पानी में आग लग जाती है।


 शहर के लगभग चारों और के वार्डों में गर्मी के इन दिनों में ₹500 का एक पानी टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं। घरों में भूमिगत टैंक बने है, जिन में यह पानी टैंकर खाली करवाए जाते है और बाद में पानी का उपयोग किया जाता है। पांच सौ का पानी परिवार में पन्द्रह बीस दिन चल पाता है।


शहर के अनेक वार्डों में दैनिक मजदूरी करने वाले,अल्प आय वाले, बीपीएल श्रेणघ के लोग हैं इनको कोरोना काल में मजदूरी  यदा-कदा मिल पाती है और इतना महंगा पानी उनको मजबूरी में लेना पड़ता है।

 ओवर हैड टैंक हैं जिनसे किस किस वार्ड मोहल्ले को जोड़ना चाहिए की सर्वे तुरंत होनी भी जरूरी है। स्थानीय अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। गर्मी की तपन में जिला प्रशासन को तुरंत ही कोई व्यवस्था करवानी चाहिए।०0०

********










यह ब्लॉग खोजें