मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

वसुंधरा हॉस्पिटल सूरतगढ़ में डॉ गौरव बलाना के सर्जिकल सेंटर का उद्घाटन



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 अप्रैल 2021.


वसुंधरा हॉस्पिटल की तेरहवीं वर्षगांठ पर डॉ गौरव बलाना के सर्जिकल सेंटर  का उद्घाटन हुआ।

वसुंधरा हॉस्पिटल  में 25 अप्रैल 2021 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एस के सिहाग एवं सचिव डॉ विजय बेनीवाल ने पूजा अर्चना करके फीता काटकर कर सर्जिकल सेंटर  का उद्घाटन किया।

गोल्ड मेडलिस्ट डा.गौरव बलाना जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में सेवाएं दे चुके हैं।

   मुख्य अतिथि डा.एस के सिहाग ने शुभकामनाएं देते हुए कहा वसुंधरा हॉस्पिटल की तेरहवीं वर्षगांठ पर   डॉ गौरव बलाना सर्जिकल सेंटर की सेवाएं शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा ।

    डॉ विजय बेनीवाल, डॉक्टर अक्षय भंसाली, डॉक्टर श्रीमती अर्चना भंसाली, डॉ परमेंद्र स्वामी, डॉक्टर जी डी शर्मा, वसुंधरा हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इंद्र चुघ, डा.श्रीमती नरेश चुघ, डॉ संजय बजाज, डॉ अरविंद बंसल, डॉ विजय अरोड़ा, डॉ आर.के अग्रवाल सहित शहर के चिकित्सकों, गणमान्य लोगों ने  डॉक्टर गौरव बलाना का सम्मान करते हुए सेवाएं शुरू करने पर शुभकामनाएं प्रगट की।

           इस अवसर पर उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों ने वसुंधरा हॉस्पिटल की तेरहवीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए, डॉ गौरव बलाना  सर्जिकल सेंटर शुरू होने पर वसुंधरा हॉस्पिटल परिवार को बधाईयां दी ।

     डॉक्टर गौरव बलाना, श्रीमती डॉक्टर रचना बलाना, राजेंद्र बलाना श्रीमती सुनीता बलाना, वसुंधरा हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक डॉक्टर इंद्र चुघ,डा. श्रीमती नरेश चुघ ने अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर आभार प्रकट किया ।

  वसुंधरा हॉस्पिटल की तेरहवीं वर्षगांठ पर डॉक्टर इंद्र चुघ श्रीमती नरेश चुघ ने शहर वासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा इलाके के लोगों के अपार सहयोग  से वसुंधरा हॉस्पिटल  आगे बढ़कर बेहतर सेवाएं देने का प्रयास कर रहा है ताकि शहर की जनता को सुविधाएं मिल सके।0०0

***********






यह ब्लॉग खोजें