मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

सूरतगढ़ में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय से रोग प्रतिरोधक काढा सामग्री का निशुल्क वितरण

 

* करणीदानसिंह राजपूत *


रोग प्रतिरोधक काढा रोगों से बचाए रखने की महत्वपूर्ण आयुर्वैदिक चिकित्सा पद्धति है।

रोग होने से पहले ही अगर बचाव हो तो यह महत्वपूर्ण होता है। 

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय से बहुत अच्छी संख्या में प्रतिदिन लोग प्रतिरोधक काढे की औषधि सामग्री ले जाते हैं और घर पर उबाल कर काढा तैयार कर सेवन करते हैं।


राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक श्री मनोज ने बताया कि पिछले करीब 2 महीने से यह काढा सामग्री चिकित्सालय से दी जा रही है। उन्होंने  बताया कि इस सामग्री को घर में उबालकर बनाने और इसका सेवन करने की विधि बताई जाती है। इसकी खुराक बच्चे और बड़े को कितनी कितनी मात्रा में दिये जाने की पूरी विधि भी समझाई जाती है।

रोग प्रतिरोधक सामग्री लेने के लिए राजकीय चिकित्सालय खुलने के समय पहुचना चाहिए। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बीकानेर रोड पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा और हरिराम बाबा मंदिर के ठीक सामने है।  लोग विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं। 

(लोगों ने पहले स्वाइनफ्लू से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढा पीया और अब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए अब आयुर्वेदिक काढा पी रहें हैं)००

 

यह ब्लॉग खोजें